17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

ENG VS AUS: ट्रेविस हेड को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, बनाए कई रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी में कमाल तो किया ही, लेकिन पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी भी शानदार की थी। हेड को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हेड ने इस मैच में अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ भी वनडे में ये उनका बेस्ट स्कोर रहा। अपनी इस पारी के दम पर हेड ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

बेहतरीन गेंदबाजी

इंग्लिश टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में हेड ने नाबाद 154 रन की पारी खेली और इस दौरान 5 छक्के और 20 चौके लगाए जबकि पहली पारी में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की थी। हेड ने 4.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 34 रन दिए और 2 विकेट भी लिए। हेड ने इस मैच में बेथेल को 35 रन के स्कोर पर जबकि आदिल राशिद को डक पर आउट किया। जंपा और लाबुशेन ने भी इस मैच में 3-3 विकेट लिए।

रिकॉर्ड को सुधारा

नाबाद 154 रन की पारी खेलने के बाद हेड इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। हेड ने अपने रिकॉर्ड में सुधार किया। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 2022 में वनडे में 152 रन की पारी खेली थी और वो तीसरे स्थान पर भी हैं। इंग्लिश टीम के खिलाफ वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2011 में इस टीम के खिलाफ नाबाद 161 रन की पारी खेली थी।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर

161* रन – शेन वॉटसन, मेलबर्न, 2011
154* रन – ट्रेविस हेड, नॉटिंघम, 2024
152 रन – ट्रेविस हेड, मेलबर्न, 2022
145 रन – डीन जोन्स, ब्रिस्बेन, 1990
143 रन – शेन वॉटसन, साउथैम्प्टन, 2013

एक वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज

24 – डेविड वॉर्नर बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2016
21 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफ़ग़ानिस्तान, वानखेड़े, 2023
20 – ट्रेविस हेड बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024

सफल रनचेज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वोच्च स्कोर

201* रन – ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफगानिस्तान (2023)
185* रन – शेन वॉटसन बनाम बांग्लादेश (2011)
177* रन – मिशेल मार्श बनाम बांग्लादेश (2023)
161* रन – शेन वॉटसन बनाम इंग्लैंड (2011)
154* रन – ट्रेविस हेड बनाम इंग्लैंड (2024)

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 रन बनाए और कंगारू टीम को जीत के लिए 316 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 3 विकेट पर 317 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में हेड को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कंगारू टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को इस मैच में 24 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles