नई दिल्ली: बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज महमूद हसन चेन्नई टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे। हसन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नामों से सजे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। महज 24 साल की उम्र में वह भारत में बांग्लादेश की ओर से सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गए। इन तमाम कामयाबियों के बावजूद महमूद ने विकेट का जश्न नहीं मनाया।
महमूद ने लिए 3 विकेट
पहले दिन महमूद ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आउट किया। दिन के आखिर में महमूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। यहां इस युवा गेंदबाज से पूछा गया कि उन्होंने विकेट का जश्न क्यों नहीं मनाया। महमूद ने इसका कारण बताया जो आपका भी दिल जीत लेगा।
चौथे ही टेस्ट में किया कमाल
चेन्नई टेस्ट महमूद के करियर का चौथा टेस्ट मैच है। महमूद ने विश्व क्रिकेट के बड़े नामों का विकेट हासिल किया। बड़े बल्लेबाजों का विकेट लेकर भी महमूद ने अपना जश्न साथियों के साथ कुछ हाई फाइव और हाथ मिलाने तक ही सीमित रखा।
महमूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जश्न न मनाने का कारण
महमूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका कारण बताते हुए कहा, ‘‘मैं वैसे जश्न नहीं मनाता और ऐसा करने का कोई सही कारण भी नहीं है। आप कह सकते हैं कि अगर मैं विकेट लेने के बाद जश्न मनाता हूं तो इससे बल्लेबाज और भी परेशान हो जाएगा इसलिए मैं जश्न नहीं मनाता। ’’ हालांकि इस गेंदबाज ने दूसरे सत्र में कोहली और रोहित और ऋषभ पंत जैसे गेंदबाजों को आउट करने पर खुशी जाहिर की। महमूद ने कहा, ‘‘मैं बस खुश हूं। जब आप उनके विकेट लेते हैं जो इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं तो स्वाभाविक रूप से कोई भी खुश होगा। ’’
हसन महमूद ने अब तक अपने करियर में 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 63 विकेट है। वहीं लिस्ट ए के 66 मैच में उन्होंने 86 विकेट लिए हैं। टी20 फॉर्मेट में महमूद ने 68 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 69 विकेट झटके हैं।