मंत्री सारंग ने बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएँ
भोपाल: खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने लीमा (पेरू) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में सहभागिता करने वाले सभी खेल अकादमी के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुये शुभकामनाऐं दी हैं। अगली 27 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप– 2024 का आयोजन पेरू की राजधानी लीमा में किया जा रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के 5 खिलाड़ी सहभागिता करेंगें।
सोमवार को खेल अकादमी के शूटिंग खिलाड़ी लीमा पेरू के लिए भोपाल से रवाना हो गये। सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों में सूरज शर्मा, शिवेंद्र बहादुर सिसोदिया, मानसी रघुवंशी, शिवानी रायकवार और सैयद अहयान अली शामिल हैं।