नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की बल्लेबाजी यूनिट में शायद ही बदलाव हो। चेन्नई टेस्ट की तरह टॉप-6 में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल का होना तय है। इस बीच लखनऊ में 1 अक्तूबर से मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी ट्रॉफी होनी। ऐसे में द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सरफराज खान को कानपुर टेस्ट के बीच में रिलीज किया जा सकता है। ईरानी कप में मुंबई की टीम का ऐलान मंगलवार (25 सितंबर) को हो सकता है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर खेलते दिख सकते हैं।
टेस्ट के तीसरे दिन रिलीज हो सकते हैं सरफराज
इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से सरफराज खान को रिलीज करने का अनुरोध करेगा, जो बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से शुरू होगा। पता चला है कि अगर सरफराज खान टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो चयन समिति खेल के तीसरे दिन मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज को रिलीज कर देगी।
दूसरे राउंड में भी खेले थे सरफराज
पहले राउंड के बाद दलीप ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में चुने गए शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल समेत अन्य खिलाड़ी नहीं खेले थे। हालांकि, सरफराज दूसरे राउंड में दलीप ट्रॉफी में खेले थे। दूसरा राउंड समाप्त होने के बाद वह चेन्नई में भारतीय टीम में चुने गए थे।
सरफराज को प्रभावित किया
सरफराज खान ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने काफी प्रभावित किया था। अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में केएल राहुल,ऋषभ पंत और विराट कोहली की वापसी के कारण बेंच पर बैठे हुए हैं। सरफराज ने 3 टेस्ट की 5 पारी में 50 की औसत से 200 रन बनाए हैं।