नई दिल्ली: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल पर सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत के पहले स्थान पर है। बांग्लादेश के खिलाफ अगर टीम इंडिया कानपुर टेस्ट मैच जीत जाती है तो उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं चल पाए थे, हालांकि भारत ने मैच जीत लिया था। वैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीते हुए मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा पहले स्थान पर मौजूद हैं।
WTC के जीते हुए मैचों में रोहित के नाम सबसे ज्याद रन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने अब तक जितने भी मैच जीते हैं उन मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है। रोहित शर्मा ने जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा 1955 रन बनाए हैं जबकि उनसे ठीक पीछे टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं। कोहली ने जीते हुए मैचों में अब तक 1282 रन बनाए हैं। हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के रन में खासा फर्क दिख रहा है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जीते हुए मैचों में भारत की लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 1082 रन के साथ अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर हैं जबकि शुभमन गिल 1066 रन के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में मयंक अग्रवाल का भी नाम है जो 1064 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं जबकि रविंद्र जडेजा 1049 रन के साथ छठे तो वहीं ऋषभ पंत 1008 रन के साथ सातवें नंबर पर हैं।
WTC में जीते हुए मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज
1955 रन – रोहित शर्मा
1282 रन – विराट कोहली
1082 रन – अजिंक्य रहाणे
1066 रन – शुभमन गिल
1064 रन – मयंक अग्रवाल
1049 रन – रवींद्र जडेजा
1008 रन – ऋषभ पंत