नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा पर नाराजगी जाहिर की क्योंकि कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन उन्होंने रविंद्र जडेजा से एक भी ओवर नहीं फिंकवाया। मांजरेकर ने एक्स पर एक पोस्ट डाला और उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक का उदाहरण देकर रोहित शर्मा को जडेजा के रिकॉर्ड की याद दिलाई जो बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। बांग्लादेश के टॉप 7 में से 5 बल्लेबाज बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में मांजरेकर ने रोहित को उनके खिलाफ ज्यादा से ज्यादा ऑफ स्पिन गेंदबाजी कराने की सलाह दी। कानपुर टेस्ट के पहले दिन अश्विन पारी की शुरुआत में गेंदबाजी करने आए थे, लेकिन जडेजा से एक भी ओवर नहीं फिंकवाया।
जडेजा के सही इस्तेमाल को लेकर मांजरेकर ने दी सलाह
कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान जब बाएं हाथ के बल्लेबाज खेल रहे थे तब रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा से पहले सत्र में गेंदबाजी नहीं करवाई। वैसे जडेजा ने पहले दिन गेंदबाजी नहीं कि, लेकिन टीम इंडिया के अन्य गेंदबाजों ने लंच से पहले अच्छा प्रदर्शन किया। मांजरेकर ने साफ तौर पर अपना गुस्सा जाहिर किया और वो जडेजा को इस्तेमाल नहीं किए जाने से खुश नहीं दिखे और उन्होंने रोहित की आलोचना भी की। उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच 2016 की टेस्ट सीरीज में एलिस्टर कुक के खिलाफ जडेजा की गेंदबाजी के आंकड़े भी दिखाए।
मांजरेकर ने अपने पोस्ट में लिखा कि रोहित शर्मा को ये आंकड़ा दिखाने की जरूरत है क्योंकि वो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने बाएं हाथ स्पिनर से गेंदबाजी नहीं करवाते हैं। उन्होंने लिखा कि रोहित बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने रविंद्र जडेजा से गेंदबाजी नहीं करवाते हैं। उन्होंने जो आंकड़ा पेश किया उसके मुताबिक जडेजा ने बाएं हाथ के बल्लेबाज कुक को 8 पारियों में से 6 बार आउट किया और 75 रन दिए। आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि जडेजा कुक पर हावी रहे और लगातार उनका विकेट लेते रहे।