15.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

डॉ गोविंद नारायण सिंह दाऊ साहब क्रिकेट प्रतियोगिता

भोपाल: भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित डॉ गोविंद नारायण सिंह “दाऊ साहेब” अंडर -18 मल्टी डेज़ क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मैच ओल्ड कैम्पियन मैदान पर अंकुर अकादमी एवं रेलवे गर्वित अकादमी के बीच खेला गया जिसमें वेदांत पाठक के 68 रनों से अंकुर क्रिकेट अकादमी मजबूत स्थिति में पहुच गई है.अंडर 18 मल्टी डेज़ चयन प्रगट्योगिता में आज ओल्ड चैंपियन खेल मैदान पर अंकुर क्रिकेट अकादमी vs रेलवे गर्वित के बीच में मैच प्रारंभ हुआ टॉस रेलवे गर्वित के पक्ष में गिरा और क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करने उतरे अंकुर के खिलाड़ियों की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 17 रन पर 3 विकेट गवा दिए अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से वेदांत पाठक और सोहन द्विवेदी ने परी को संभाल और 88 रन की साझेदारी की जिसमें वेदांत पाठक ने 68 और सोहन द्विवेदी ने 26 रन का योगदान दिया.

वही रवजीत सिंह ने भी 39 रनों का योगदान दिया रेलवे गर्वित की ओर से अनुज राय ने 10 ओवर में 14 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित की और साथ-साथ शुभांक पांडे ने भी 3 सफलताएं अपने नाम की इस प्रकार अंकुर ने 62.3 ओवर में 10 विकेट पर 187 रन बनाएं। जवाबी पारी खेलने उतरी रेलवे गर्वित की टीम की शुरुआत भी कुछ ठीक नहीं रही और मात्र 13 रन पर ही तीन विकेट गाव दिए फिर साहिल और हर्षित ने परी को संभाल और दोनों ने अपनी टीम का स्कोर 73 रन दिन के अंत तक जोड़े अंकुर की ओर से रुद्र तोमर ने 3 सफलताएं अर्जित कारी और दिन का खेल समाप्त होने तक रेलवे गर्वित के 16 ओवर में 3 विकेट पर 73 बना लिए।

आज का दूसरा मैच बाबेअली मैदान पर क्रिकेट अकादमी वर्सेस अभय गोस्वामी क्रिकेट अकादमी के बीच में मैच खेला गया टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अकीरा क्रिकेट अकादमी ने 31.5 ओवर में 10 विकेट पर 124 रन ही बना पाई इन 124 रनों में से सबसे ज्यादा योगदान अर्जुन महालेखा रहा जिन्होंने 26 रन की पारी खेली 77 राघव खरे और मनीष सिंह ने 23-23 रनों का योगदान दिया वही अभय गोस्वामी क्रिकेट अकादमी की ओर से बेहतरीन परिषद प्रदर्शन करते हुए लोहितांश नेमा ने 10 ओवर में 20 रन खर्च कर 6 सफलताएं अर्जित कारी और हरवंश राजपूत को दो सफलताएं प्राप्त हुई.

जवाबी पारी खेलने उतरी अभय गोस्वामी क्रिकेट अकादमी की टीम ने यह लक्ष्य 48 ओवर में 8 विकेट पर हासिल कर लिया अभय गोस्वामी की अकादमी की ओर से प्रेरित ने नाबाद 37 रानो का योगदान दिया और और युवराज सक्सेना ने भी 37 रन का योगदान दिया वहीं अकीरा क्रिकेट अकादमी की ओर से सर्वाधिक सफलताएं जान सिंह को चार सफलताएं प्राप्त हुई और यह मैच अभय गोस्वामी क्रिकेट अकादमी ने दो विकेट से अपने नाम किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles