नई दिल्ली: बांग्लादेश ने कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। इस मैच में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ और बारिश की वजह से जल्दी खत्म कर दिया गया। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया। भारत की तरफ से खेल के पहले दिन आकाशदीप ने 2 विकेट लिए, लेकिन आर अश्विन ने एक विकेट हासिल किया। इस एक विकेट की मदद से अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की।
मैक्ग्रा से आगे निकले अश्विन
कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन अश्विन ने पहली पारी में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को LBW आउट कर दिया। टेस्ट प्रारूप में अश्विन ने 114वें खिलाड़ी को LBW आउट किया और ग्लेन मैक्ग्रा से आगे निकल गए। टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा बल्लेाबाजों को LBW आउट करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आर अश्विन अब 5वें नंबर पर आ गए। इस नंबर पर पहले ग्लेन मैक्सवेल थे जिन्होंने 113 खिलाड़ियों को इस तरह से आउट किया था जो अब छठे नंबर पर चले गए।
टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को LBW आउट करने वाले खिलाड़ियों में पहले नंबर पर भारत के ही अनिल कुंबले हैं। उन्होंने टेस्ट में कुल 156 बैट्समैन को LBW आउट किया था तो वहीं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 149 प्लेयर को LBW आउट किया था। तीसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 138 प्लेयर्स को LBW आउट किया था तो वहीं वसीम अकरम लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने 119 खिलाड़ियों को इस तरह से आउट किया था।
टेस्ट में सबसे ज्यादा LBW विकेट लेने वाले गेंदबाज
156 – अनिल कुंबले
149 – मुरलीधरन
138 – शेन वॉर्न
119 – वसीम अकरम
114 – आर अश्विन
113 – ग्लेन मैक्ग्रा
112 – कपिल देव