नई दिल्ली: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में पहले दो मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की है। लगातार 2 मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर लिया। बारिश से प्रभावित चौथे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया 186 रन से हरा दिया। यह इंग्लैंड की लॉर्ड्स में 49 साल में दूसरी सबसे बड़ी जीत थी। वहीं वनडे ऑस्ट्रेलिया की चौथी सबसे बड़ी हार थी।
39 ओवर के मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 312 रन बनाए। फिल साल्ट ने 22, बेन डकेट ने 63, विल जैक्स ने 10 रन बनाए। कप्तान हैरी ब्रूक ने 58 गेंद पर 87 रन ठोके। जेमी स्मिथ ने 39 रन बनाए। लियम लिविंगस्टोन ने 27 गेंद पर नाबाद 62 रन ठोक दिए। उन्होंने मिचेल स्टार्क को एक ही ओवर में 28 रन ठोके। जैकब बेथेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने 2 विकेट लिए। जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 24.4 ओवर में 126 रन पर आउट
313 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 24.4 ओवर में 126 रन पर आउट हो गई। मिचेल मार्श 28 और ट्रेविस हेड 34 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ 5, जोश इंग्लिस 8, मार्नस लाबुशेन ने 4, एलेक्स कैरी ने 13, ग्लेन मैक्सवेल ने 2 और सीन एबट ने 10 रन बनाए। मिचेल स्टार्क 3 रन बनाकर नाबाद रहे। एडम जंपा और जोश हेजलवुड खाता नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। दो खाता नहीं खोल सके। इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स ने 4, ब्राइडन कार्स ने 3, जोफ्रा आर्चर 2 और आदिल राशिद ने 1 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की चौथी सबसे बड़ी बार
वनडे में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार भी इंग्लैंड के खिलाफ ही आई है। 2018 में नॉटिंघम में 242 रन से हार मिली थी। न्यूजीलैंड ने 1986 में एडिलेड में 206 रन से हराया था। केपटाउन में साउथ अफ्रीका ने 2006 में 196 रन से हराया था। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में 186 रन से हराया।
लॉर्ड्स में इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी जीत
186 रन- रनों के लिहाज से लॉर्ड्स में इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने 1975 के विश्व कप के पहले मैच में भारत के खिलाफ 202 रनों से जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया का 126 रनों पर ऑल आउट होना लॉर्ड्स में दूसरा सबसे कम वनडे स्कोर है। इससे पहले 2003 में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 107 रनों पर ऑल आउट किया था।
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी हार
126 रन- वनडे में 50+ ओपनिंग साझेदारी के बाद ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले सबसे कम स्कोर 1985 में शारजाह में भारत के खिलाफ 139 रन था। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले आठ वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी हार है। लॉर्ड्स में पिछले नौ वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।