नई दिल्ली: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने लॉर्ड्स में वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बराबरी कर ली। उन्होंने 27 गेंदों में 62* रन बनाए।
सरजमीं पर वनडे मैच में खेलते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने विस्फोटक प्रदर्शन किया और एक पारी में लॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 229.63 के स्ट्राइक रेट से तीन चौके और सात छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने मिचेल मार्श की भी जमकर पिटाई की। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 39वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के खिलाफ चार छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर से कुल 28 रन आए।
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने फ्लिंटॉफ की बराबरी कर ली है। उन्होंने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 गेंदों में 123 रनों की मजबूत पारी खेली थी। इस दौरान दिग्गज ने आठ चौके और सात छक्के लगाए थे। इंग्लैंड द्वारा अपनी पारी के दौरान लगाए गए 12 छक्के लॉर्ड्स में एकदिवसीय मैच के दौरान किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। वहीं, इंग्लैंड द्वारा बनाए गए 312 रन लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर है।
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज जारी है। दोनों टीमें दो-दो मैचों में जीत के साथ 2-2 की बराबरी पर हैं। पांचवां और निर्णायक मुकाबला 25 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों की नजर सीरीज जीतने पर होगी। शुक्रवार को खेला गया मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक की 87 रनों की पारी की बदौलत 39 ओवर में पांच विकेट पर 312 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 24.4 ओवर में 10 विकेट पर सिर्फ 126 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने यह मैच 186 रन से जीत लिया।