19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

SL vs NZ: एक ही सेशन में विलियमसन ने की दो बार बैटिंग

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की बुरी हालत हो गई है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेजबान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल के तीसरे दिन 5 विकेट पर 602 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित किया। इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हुई तो पूरी टीम ताश के पत्तों की रह बिखर गई। न्यूजीलैंड की टीम दूसरे सेशन के खत्म होने से पहले ही 88 रन पर ढेर हो हई। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा मिचेल सैंटनर ने 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 7 बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए। टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को 53 गेंद खेलकर सिर्फ 7 रन बना सके। इसके साथ विलियमसन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे।

एक ही सेशन में विलियमसन ने की दो बार बैटिंग

केन विलियमसन दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ के साथ मॉर्डन डे क्रिकेट में वह फैब फोर में गिने जाते हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्हें करियर में पहली बार एक ही सेशन में दो बार बैटिंग के लिए उतरना पड़ा, जो कि काफी शर्मनाक है। श्रीलंका के मिले फॉलोऑन के बाद विलियमसन को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें दोबारा बैटिंग के लिए जाना पड़ेगा।

दरअसल न्यूजीलैंड की शुरुआत दूसरी पारी में भी निराशाजनक रही थी। ओपनर बल्लेबाजों ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया। ऐसे में उन्हें मैदान पर उतरना पड़ा गया। हालांकि, दूसरी पारी में केन विलियमसन ने क्रीज पर अपना पैर जमाया और डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर टीम के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान डेवोन कॉन्वे 62 गेंद में 61 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद विलियमसन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 58 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles