नई दिल्ली: प्रत्यूष राज। फिट हो चुके मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से ग्वालियर में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में चुना गया है। मयंक ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए अपनी रफ्तार से सनसनी मचा दी थी, लेकिन चोटिल होने के कारण उनका सफर काफी छोटा रहा।
‘राजधानी एक्सप्रेस’ मयंक ने आईपीएल 2024 में केवल 4 मैच खेले और केवल 12.1 ओवर गेंदबाजी की। लेकिन वह बार-बार पेट में खिंचाव आने से पहले लगातार 155 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करके टूर्नामेंट में धूम मचाने में सफल रहे। उन्होंने चार महीने से अधिक समय से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। उनको नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के वर्तमान प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने फिटनेस मंजूरी दे दी है। उन्हें केवल टी20 खेलने की परमिट मिली है।
वीवीएस लक्ष्मण की अहम भूमिका
मयंक यादव की वापसी को लेकर उनके कोच देवेंद्र शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “इसका पूरा श्रेय लक्ष्मण सर को जाता है। उन्होंने मयंक में विशेष रुचि ली, ठीक उसी दिन से जब मयंक एनसीए में गया था। लक्ष्मण सर ने उसे स्पष्ट निर्देश दिया था कि पहले अपनी कोर स्ट्रेंथ पर काम करो और फिर गेंदबाजी शुरू करो। यह एक धीमी प्रक्रिया थी। बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था। उन्होंने दो महीने पहले गेंदबाजी शुरू की थी। उन्हें अपनी सामान्य गति पर वापस आने में एक महीने का समय लगा। पिछले छह हफ्तों से वह एनसीए में प्रतिदिन 15 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। लक्ष्मण सर द्वारा उन्हें दिया गया यह एक और निर्देश है।”
चार ओवर गेंदबाजी करने के लिए फिट
देवेंद्र शर्मा ने कहा, “हां, मयंक के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना को लेकर चर्चा है, लेकिन जहां तक मुझे पता है, पहले टी20 में उनको टेस्ट किया जाएगा। उसके बाद, उन्हें दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा जाएगा। एनसीए उनके शरीर की निगरानी करना चाहता है और यह देखना चाहता है कि वह चार दिनों के दबाव को झेल सकता हैं या नहीं। फिलहाल, वह चार ओवर गेंदबाजी करने के लिए फिट हैं, मेरी राय में, उन्हें चार दिवसीय मैचों के लिए तैयार होने के लिए घरेलू क्रिकेट का एक सीजन चाहिए। “
रोल्स रॉयस हैं मयंक
पिछले दिनों, एलएसजी के फील्डिंग कोच जॉनी रोड्स ने बतायाथा कि भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को मयंक पसंद हैं। उन्होंने कहा था, “पिछले सीजन (आईपीएल में) के दौरान मोर्ने ने सचमुच कहा था, ‘वाह, यह लड़का (मयंक यादव), वह गेंदबाजों के रोल्स रॉयस की तरह है, ठीक वैसे ही जैसे हम एलन डोनाल्ड को रोल्स रॉयस कहते थे। वह एलएसजी का रोल्स रॉयस है।”