भोपाल: सुनील बंसल मध्य प्रदेश शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष और कपिल सक्सेना दोबारा सचिव चुने गए हैं.मध्य प्रदेश शतरंज एसोसिएशन के चुनाव करीब 2 साल बाद गत दिवस भोपाल के एक होटल में संपन्न हुए. उल्लेखनीय है कि शतरंज एसोसिएशन में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था उसके बाद करीब 2 साल बाद यह चुनाव हुए.
Mp शतरंज एसोसिएशन की विशेष वार्षिक सभा में सुनील बंसल को असो का अध्यक्ष, राजेश बहादुर, सुनील कोठारी, कमल वर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, राजा सिंह परिहार और संजय कटल को उपाध्यक्ष चुना गया जबकि कपिल सक्सेना एक बार फिर असो के सचिव चुने गए. राजेंद्र सिंह सिसोदिया को कोषाध्यक्ष, मनीष जोशी, विपिन लुणावत, नीरज सिंह कुशवाहा, मयंक मावर को संयुक्त सचिव बनाया गया है. वर्षा बाजपेई, सुनील सोनी, राजकुमार वर्मा, सूरज झाम, घनश्याम रघुवंशी, रममू सिंह, शैलेश जैन और नमन श्रीवास्तव को असो का सदस्य चुना गया है.
हम खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित करेंगे :कपिल सक्सेना
मध्य प्रदेश शतरंज असो.के सचिव कपिल सक्सेना ने बताया कि संगठन आने वाले दिनों में कई शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित कर खिलाड़ियों को बढ़ावा देगा,इसके अलावा प्रदेश में शतरंज के विकास के लिए विशेष कैंप सहित कई प्रशिक्षण का आयोजन भी करेगा. साथ ही युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का काम भी शतरंज एसोसिएशन करने जा रहा है उसके लिए हम कई योजनाएं भी बना रहे हैं.