नई दिल्ली: आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20आई मुकाहले में रॉस अडायर की शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को टी20आई प्रारूप में पहली बार हराने में सफलता हासिल की। पॉल स्टारलिंग की टीम ने वो कमाल कर दिया जो आयरलैंड की टीम ने इससे पहले कभी नहीं किया था। दो मैचों की टी20आई सीरीज में स्टारलिंग की टीम ने दूसरे मैच में 10 रन से करीबी जीत दर्ज की और सीरीज को एक-एक से बराबर करने में भी सफल रही। इस सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से जीत मिली थी।
इस सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद आयरलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 195 रन बनाए और प्रोटियाज को जीत के लिए 196 रन का टारगेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए और उसे हार मिली। रॉस अडायर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
आयरलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान स्टारलिंग के साथ रॉस अडायर क्रीज पर आए। दोनों ने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदार कर दी। इसके बाद कप्तान स्टारलिंग आउट हो गए, लेकिन उन्होंने एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 31 गेंदों पर 52 रन ठोक डाले। वहीं रॉस अडायर की तेज बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने इस मैच में 9 छ्क्के और 5 चौकों की मदद से 58 गेंदों पर 100 रन ठोक डाले। रॉस अडायर का ये टी20आई में पहला शतक रहा साथ ही वो टी20आई की एक पारी में 9 छक्के लगाने वाले आयरलैंड के पहले बल्लेबाज भी बने।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 196 रन का टारगेट मिला था। साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके और रीजा हेंड्रिक्स ने अर्धशतक लगाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। रीजा ने 32 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली जबकि मैथ्यू ने 41 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। कप्तान मार्करम 8 रन बनाकर आउट हो गए। आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने 4 जबकि ग्राहम ह्यूम ने 3 विकेट लिए।