28.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

WTC Points Table: बांग्लादेश को हराते ही अंक तालिका में मारी लंबी छलांग, पढ़ें अंक तालिका का हाल

कानपुर: भारत ने कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इसे पहले टीम इंडिया ने चेन्नई में मेहमानों को 280 रनों से हराया था। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वहीं, बांग्लादेश सातवें पायदान पर खिसक गया है।

भारत शीर्ष पर बरकरार

बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम शीर्ष पर बरकरार है। 11 मैचों में आठ जीत के साथ अब उनका अंक प्रतिशत 74.24 का हो गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अब रोहित शर्मा की सेना को आठ में से चार मुकाबले जीतने होंगे। अब भारत का सामना न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में होगा जबकि इस साल के अंत में टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।

बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई

भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है। उनका अंक प्रतिशत 34.38 का हो गया है। इससे पहले टीम 33 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर थी। हाल ही में नजमुल हुसैन शांतो की सेना की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप किया थास लेकिन अब उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तान की हालत खराब

पाकिस्तान की टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना लगभग खत्म हो चुका है। सात में से पांच मुकाबलों में उन्हें मिली है। यही वजह है कि 19.05 अंक प्रतिशत के साथ टीम आठवें पायदान पर है। दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिन्होंने आठ मुकाबलों में जीत का परचम लहराया है। उनका अंक प्रतिशत 62.50 है। न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देने के बाद श्रीलंका की टीम अंक तालिका में 55.56 के अंक प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड चौथे, दक्षिण अफ्रीका पांचवें, न्यूजीलैंड छठे और वेस्टइंडीज नौवें पायदान पर है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका
टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ अंक अंक प्रतिशत
भारत 11 8 2 0 1 98 74.24
ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 0 1 90 62.50
श्रीलंका 9 5 4 0 0 60 55.56
इंग्लैंड 16 8 7 0 1 81 42.19
दक्षिण अफ्रीका 6 2 3 0 1 28 38.89
न्यूजीलैंड 8 3 5 0 0 36 37.50
बांग्लादेश 8 3 5 0 0 33 34.38
पाकिस्तान 7 2 5 0 0 16 19.05
वेस्टइंडीज 9 1 6 0 2 20 18.52
कानपुर टेस्ट में भारत की जीत

टीम इंडिया को 95 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। विराट कोहली 29 रन और ऋषभ पंत चार रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा आठ रन, शुभमन गिल छह रन और यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर आउट हुए। विराट और यशस्वी के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए, जबकि तैजुल इस्लाम को एक विकेट मिला। यशस्वी ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।

180 से भी कम ओवर फेंके गए

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारत को तब 52 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने 146 रन बनाए और भारत के सामने 95 रन का लक्ष्य दिया था। टेस्ट में आधिकारिक तौर पर एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 74.2 ओवर, भारत ने अपनी पहली पारी में 34.4 ओवर, बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 47 ओवर और भारत ने अपनी दूसरी पारी में 17.2 ओवर खेले। इन सभी को मिला दें तो लगभग 174 ओवर बनते हैं और यह दो दिन के कुल ओवरों (180) से भी कम है।

भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन

भारत ने इस टेस्ट में साहसिक खेल दिखाया। पहले दिन 35 ओवर का ही खेल हो पाया था। बारिश ने मैच में खलल डाला और फिर दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश से धुल गया था। चौथे दिन खेल शुरू हुआ और भारत ने बांग्लादेश को समेटने के बाद फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टेस्ट में किसी टीम द्वारा सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड बना डाला। इसके बाद बांग्लादेश को दूसरी पारी में जल्दी समेटकर आसान लक्ष्य का पीछा किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles