31.1 C
New Delhi
Tuesday, October 1, 2024

Jadeja 300+ टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले भारतीय स्पिनर, 300+ विकेट और 3000+ रन लेने वाले खिलाड़ी की सूची

कानपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले गए टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने कहर बरपाते हुए कुल चार विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। जडेजा ने मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी में तीन विकेट झटके। उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (19), लिटन दास (1) और शाकिब अल हसन (0) को पवेलियन भेजा। उनके कुल टेस्ट विकेट की संख्या 303 हो गई है। जडेजा ने 300 का आंकड़ा बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान छुआ था। उन्होंने खालिद अहमद को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की थी।

जडेजा इसी के साथ टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले छह भारतीय गेंदबाजों ने 300 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन इनमें कोई भी बाएं हाथ का स्पिनर नहीं है। जडेजा से पहले अनिल कुंबले (दाएं हाथ के लेग स्पिनर), आर अश्विन (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर), कपिल देव (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज), हरभजन सिंह (दाएं हाथ के स्पिनर), ईशांत शर्मा (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज) और जहीर खान (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज) ने 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। जडेजा इस लिस्ट में एंट्री पाने वाले लेटेस्ट गेंदबाज हैं और वह पहले बाएं हाथ के स्पिनर हैं। जडेजा के बाद बिशन सिंह बेदी का नंबर आता है और उन्होंने 266 विकेट लिए थे।

टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
खिलाड़ी मैच विकेट
अनिल कुंबले 132 619
रविचंद्रन अश्विन 102 527*
कपिल देव 131 434
हरभजन सिंह 103 417
ईशांत शर्मा 105 311
जहीर खान 92 311
रवींद्र जडेजा 74 303*

इतना ही नहीं जडेजा टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन बनाने और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। उनसे पहले डेनियल विटोरी, आर अश्विन और शेन वॉर्न ऐसा कर चुके हैं। विटोरी ने टेस्ट में 4531 रन बनाए थे और 382 विकेट लिए थे। वहीं, अश्विन ने 3423 रन बनाए हैं और 527 विकेट लिए हैं। शेन वॉर्न के नाम टेस्ट में 3154 रन और 708 विकेट हैं। जडेजा 3130 रन बना चुके हैं और 303 विकेट ले चुके हैं। वह इस प्रारूप में 300 विकेट और 3000 रन पूरे करने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए। वहीं, ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं।

जडेजा से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (434 विकेट और 5248 रन) और दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (522 विकेट और 3422 रन) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। कानपुर टेस्ट की बात करें तो भारत ने बांग्लादेश को 233 के स्कोर पर समेट दिया था और फिर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन बनाए और फिर 52 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित की। इसी के साथ भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन दर्ज किए। बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई और भारत को 95 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने सात विकेट रहते हासिल कर लिया।

टेस्ट क्रिकेट में 300+ विकेट और 3000+ रन लेने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी मैच रन विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 167 3622 604
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) 145 3154 708
कपिल देव (भारत) 131 5248 434
डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) 113 4531 362
चामिंडा वास (श्रीलंका) 111 3089 355
शॉन पोलॉक (द. अफ्रीका) 108 3781 421
इयान बॉथम (इंग्लैंड) 102 5200 383
रविचंद्रन अश्विन (भारत) 102 3423 527
इमरान खान (पाकिस्तान) 88 3807 362
रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) 86 3124 431
रवींद्र जडेजा (भारत) 74 3130 303*

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles