भोपाल: आईईएस पब्लिक स्कूल में मेगा सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबाल कम्पटीशन 2024 का आयोजन आईईएस कैम्पस के बास्केटबाल कोर्ट में किया गया। आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबाल बॉय्ज़ कम्पटीशन 2024 में मध्य प्रदेश के सभी सीबीएसई स्कूल 100 स्कूल के लगभग 800 से आधिक प्रतिभागी हिस्सा लिया जिनमे (इंदौर, गुना, भोपाल, देवास, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, उज्जैन, धार, मंदसौर, खंडवा, नरसिंहपुर, गाडरवाला आदि शामिल है। आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबाल बॉय्ज़ टूर्नामेंट के अंतिम दिन अंडर 19, 17 एवं 14 की टीम के सेमीफ़ाइनल के विजेता के बीच फ़ाइनल मुक़ाबले खेले गए। आईईएस पब्लिक स्कूल में मेगा सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबाल कम्पटीशन 2024 का पहला फ़ाइनल मुक़ाबला अंडर-14 वर्ग से माउंट इंडेक्स इंदौर एवं लिटिल एंजल हायर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेला गया जिसको माउंट इंडेक्स इंदौर 28 – 24 से जीता। वही दूसरा मुक़ाबला अंडर 17 से माउंट इंडेक्स, इंदौर एवं सेंट पॉल कॉन्वेंट, उज्जैन के बीच खेला गया जिसको माउंट इंडेक्स, इंदौर ने 51-26 से जीता वही अंतिम अंडर 19 का फ़ाइनल मुक़ाबला शारदा विद्या मंदिर, भोपाल ने जीता। आईईएस पब्लिक स्कूल में मेगा सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबाल कम्पटीशन 2024 के सफतापूर्वक समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ रामेश्वर शर्मा विधायक, हुज़ूर भोपाल मुख्य आतिथि कुल्विंदर सिंह गिल, सेक्रेटरी जनरल, बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, विशिष्ट अतिथि एवं इंजीनियर बी एस यादव, चान्सलर, आईईएस युनिवर्सिटी द्वारा किया गया, उन्होने छात्रो को विजेता बनने के लिए बधाई दी एवं टूर्नामेंट में सभी बॉय्ज़ वर्ग से सभी ग्रुप के विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान साथ ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज को ट्रॉफी मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।