नई दिल्ली: लखनऊ में ईरानी ट्रॉफी में मुंबई और शेष भारत के बीच दूसरे दिन के खेल के तुरंत बाद, मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को तेज बुखार के कारण स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निचले क्रम के इस बल्लेबाज ने इकाना स्टेडियम में 102 डिग्री बुखार में दोहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान (नाबाद 221) के साथ नौवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी में शार्दुल ठाकुर के महत्वपूर्ण 36 रन भी शामिल थे। ईरानी ट्रॉफी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय मुंबई का स्कोर 9 विकेट पर 536 रन था। सरफराज खान 221 रन बनाकर नाबाद थे। शार्दुल ठाकुर को मैच के पहले दिन भी हल्का बुखार था। हालांकि, दूसरे दिन मैदान पर करीब दो घंटे बिताने के बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई। उन्होंने मैदान पर अपनी पारी के दौरान 2 बार ब्रेक लिया।
इसके बाद टीम के डॉक्टर उन्हें देखने पहुंचे। बाद में मुंबई टीम प्रबंधन (टीम मैनेजमेंट) उन्हें पास के अस्पताल ले गया, जहां बुधवार रात उन्हें पूरी निगरानी में रखा गया। डॉक्टर गुरुवार को फैसला लेंगे कि वह खेलने के लिए फिट होंगे या नहीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘वह पूरे दिन अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और उन्हें तेज बुखार था, यही मुख्य कारण था कि वह देर से बल्लेबाजी करने के लिए आए।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘शार्दुल ठाकुर खुद को कमजोर महसूस कर रहे थे और दवा लेने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में सो गए। हालांकि, वह कमजोरी महसूस करने के बावजूद बल्लेबाजी करना चाहते थे। मलेरिया और डेंगू के लिए उनका ब्लड टेस्ट करवाया है। नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।’ शार्दुल ने बुखार और थकान के बावजूद 59 गेंद का सामना किया और 1 छक्का और 4 चौके लगाए। वह मुख्य रूप से आराम करने की कोशिश कर रहे थे और कोई भी ताकतवर शॉट नहीं खेला।
बता दें कि पैर की सर्जरी से उबरने के बाद शार्दुल ठाकुर का यह पहला घरेलू मैच था। इसके लिए उन्होंने इस जून में लंदन में सर्जरी करवाई थी। पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी के दौरान उन्हें चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने दर्द के बावजूद खेला और अपनी टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इस साल की शुरुआत में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान चोट फिर से उभर आई। इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज के मद्देनजर शार्दुल ठाकुर इस घरेलू सत्र में अपनी उपयोगिता को मजबूत करने तथा एक स्थान के लिए प्रयास करने के लिए उत्सुक होंगे।