नई दिल्ली: आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है और भारत को इस टूर्नामेंट में पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर को खेलना है। भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी और ये मैच दुबई में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में है और इस ग्रुप में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम है। भारत के पाकिस्तान के साथ 6 अक्टूबर को भिड़ना है जबकि 9 तारीख को श्रीलंका के साथ इस टीम का सामना होगा। भारत को आखिरी ग्रुप मैच 13 अक्टूबर को खेलना है जिसमें उसका सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
ऑस्ट्रेलिया से सावधान रहने की है जरूरत
भारत का ग्रुप काफी टफ है, लेकिन टीम इंडिया को अपने ग्रुप में किस टीम से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है इसके बारे में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरभजन सिंह ने बात करते हुए कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत सावधान रहने की जरूरत है। भले ही मैच दुबई में हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है, जिसे हराना कहीं भी मुश्किल है। भारत के खिलाफ हाल ही में सीरीज जीतने के बाद श्रीलंका भी एक बड़ी चुनौती पेश करेगा। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी कठिन टीमें हैं लेकिन हरभजन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत की सबसे बड़ी परीक्षा होगी।
भारतीय महिला टीम के वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाओं पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि भारत इस टूर्नामेंट को जीतनेा वाली टीमों में से है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और बेहतरीन स्पिनर दीप्ति शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ यह टीम इस टूर्नामेंट को जीतने में सक्षम है। वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और अगर वे इस लय को जारी रखते हैं, तो वे टूर्नामेंट जीत सकते हैं। हरभजन ने भारतीय महिला टीम को सलाह दी कि वे मैदान पर टिके रहें और बुनियादी बातों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि दिल से खेलें और अनावश्यक दवाब नहीं लें। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपना सर्वश्रेष्ठ दें और प्रोसेस पर ध्यान दें। इसके बाद रिजल्ट खुद ब खुद मिलेंगे साथ ही एक बार में एक मैच पर फोकस करते हुए गेम प्लान पर टिके रहें।