भोपाल: रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस प्रतियोगिता जो 5 अक्टूबर से टीटी नगर स्टेडियम के टेबल-टेनिस हाल में आयोजित की जाएगी। पूर्व की भांति टूर्नामेंट दो ग्रुप में खेला जाएगा। एक ग्रुप में जर्नलिस्ट भागीदारी करेंगे। जबकि दूसरे ग्रुप में मीडिया संस्थानों से जुड़े अन्य सेक्शन के कर्मचारी भागदारी करेंगे। इसमें सिंगल और डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके अलावा में महिलाओं के ग्रुप के मैच आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण 6 अक्टूबर को होगा। विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी और ट्रेकसूट से पुरस्कृत किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी इंद्रजीत मौर्य और नवेद इशरत से संपर्क कर सकते हैं।