37.3 C
New Delhi
Thursday, May 1, 2025

Pakistan Next Captain: पाकिस्तानी टीम के पास क्या हैं व‍िकल्प, कौन संभालेगा ‘व्हाइटबॉल फॉर्मेट’ की कप्तानी

नई दिल्ली: पाकिस्तानी टीम की कप्तानी की हो गई है. कब कौन कप्तान बन जाए, कौन आ जाए, कौन हट जाए पाकिस्तानी टीम का यह ड्रामा सुर्खियों में रहता है. बाबर आजम ने एक बार फ‍िर पाकिस्तानी की वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद से अब यह सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तानी टीम के लिए ‘व्हाइटबॉल फॉर्मेट’ (टी20 और वनडे) की कप्तानी कौन संभालेगा? बाबर ने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की इच्छा का हवाला देते हुए कप्तानी को ‘बाय-बाय’ कह दिया.

पाकिस्तानी टीम में कप्तानी की उठापटक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद शुरू हुई थी. भारत में आयोज‍ित वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन ‘फुस्स पटाखे’ की तरह था. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद टेस्ट टीम का कमान शान मसूद को और टी-20 फॉर्मेट का कप्तान शाहीन आफरीदी को बनाया गया था. उस समय वनडे की कमान किसी को नहीं सौंपी गई थी. वर्ल्ड कप के बाद हुई टीम की ‘ओवरहॉलिंग’ के बाद लगा कि अब शायद पाकिस्तानी टीम की दशा सुधरेगी. लेकिन अगर शान मसूद की टेस्ट कप्तानी की बात करें तो पाकिस्तानी टीम की म‍िट्टी और पलीद हो गई.

शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने दो सीरीज खेलीं और दोनों में उनका सूपड़ा साफ हुआ. मसूद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेल‍िया खेलने गई और यहां उसे 3-0 से श‍िकस्त झेलनी पड़ी. हाल में पाकिस्तान का घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने भी 2-0 से बैंड बजा दिया. यानी शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम कोई ‘तुर्रा’ नहीं छोड़ पाई. टेस्ट की कप्तानी के बाद करते हैं टी20 कप्तानी की. 2023 के वर्ल्ड कप के बाद शाहीन शाह आफरीदी न्यूजीलैंड दौरे के लिए (12 जनवरी से 21 जनवरी के बीच 5 टी20 मैचों के लिए) कप्तान बनाए गए. लगा शाहीन इस टीम में कुछ कर पाएंगे, लेकिन उनकी कप्तानी में तो न्यूजीलैंड की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में पाकिस्तनान‍ियों को 1-4 से धो दिया.

इसके बाद एक बार फ‍िर PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने प्रेशर बढ़ने पर फ‍िर कप्तान बदल डाला. शाहीन से टी20 की कप्तानी छीनकर एक बार फिर से बाबर आजम को दे डाली. इसके बाद न्यूजीलैंड की दोयम दर्जे की टीम पाकिस्तान आई, जो 2-2 से 5 मैचों की टी20 सीरीज बराबर कर चली गई. फ‍िर पाकिस्तानी की टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने आयरलैंड गई, जहां आयरलैंड ने उन्हें एक मैच में हरा दिया. हालांकि पाकिस्तानी टीम ने इस सीरीज को 2-1 से जीत जरूर लिया. यहीं से पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे पर गई, जहां उसे 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से हार मिली. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में बाबर की कप्तानी में एक बार फिर पाकिस्तानी फुस्स हो गई. वहीं वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तानी टीम ने इस फॉर्मेट में कोई नया मैच नहीं खेला है.

पाकिस्तानी टीम का व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कप्तान कौन?

पाकिस्तानी टेस्ट टीम में बाबर आजम से कप्तानी संभालने के बाद से शान मसूद दबाव में हैं, उनके कार्यकाल में पाकिस्तान ने सभी पांच टेस्ट मैच हारे हैं. हालांकि, शान मसूद अभी भी पाकिस्तानी टीम के कप्तान हैं. अब तो बाबर आजम भी वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ चुके हैं. ऐसे में सवाल है कि पाकिस्तानी टीम की कमान इन दोनों फॉर्मेट में कौन संभालेगा? पहले बात करते हैं टी20 फॉर्मेट की. बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 85 टी20 मैच खेले हैं, इनमें 48 पाकिस्तान ने जीते हैं 29 में हार मिली है, वहीं 1 मैच टाई तो 7 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. बाबर ने पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार कप्तानी की है. मौजूदा समय में जो ख‍िलाड़ी एक्ट‍िव हैं, उनमें शादाब खान (6 मैच), कास‍िम अकरम (3 मैच ), शाहीन शाह आफरीदी (5 मैच) और सरफराज अहमद (5) ने कप्तानी की है.

पाकिस्तान के वनडे कप्तान की बात करें तो वर्तमान में एक्टिव ख‍िलाड़‍ियों में सरफराज अहमद (50 मैच), इमाद वसीम (2 मैच) ही ऐसे हैं, ज‍िन्होंने बाबर के अलावा टीम की कमान संभाली है. लेकिन इन दोनों का कप्तान बनना निकट भव‍िष्य में मुश्क‍िल है. क्योंकि सरफराज 37 साल के हैं और वह वनडे और टी20 फॉर्मेट दोनों में 2021 से टीम से गायब हैं.इमाद वसीम भी 35 साल के हैं. वह हाल में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लौटे थे, लेकिन उनकी संभावना भी कप्तान बनने की शून्य है. वहीं, बाबर ने साल 2020 से 2023 के दौरान 43 मैचों में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी वनडे में संभाली, इस दौरान उनको 26 मैचों में जीत और 15 मैचों में हार, 1 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है.

पाकिस्तानी टीम के पास क्या हैं व‍िकल्प?

पाकिस्तान के व्हाइट बॉल फॉर्मेट कप्तान के लिए पाकिस्तान के कई पूर्व कप्तानों की राय भी सामने आई है. यूनिस खान ने सुझाव दिया है कि फखर जमां या मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी20 टीमों के कप्तान के रूप में बाबर आजम की जगह लेनी चाहिए. वहीं, राश‍िद लतीफ ने भी रिजवान का नाम सुझाया है. उनके अलावा वनडे कप्तानी के लिए कुछ और नाम सुझाए, जो हाल ही में पाकिस्तान के लिए कंस‍िस्टेंट रहे हैं. 55 साल के राश‍िद ने कहा- शादाब (खान) एक अच्छा कैंड‍िडेट है, हारिस (रऊफ) भी अच्छा उम्मीदवार है, सलमान अली आगा भी एक ऑप्शन है. वहीं, खबरें ऐसी भी है शादाब खान और र‍िजवान के अलावा सैम अयूब, शान मसूद और शाहीन आफरीदी भी अन्य कैंड‍िडेट हैं, जिन्हें कप्तान या उपकप्तान बनाया जा सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles