भोपाल: अंडर-14 इंडियन राउंड तीरंदाजी श्रेणी में राष्ट्रीय सीबीएसई वेस्ट जोन के लिए सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी को-एड स्कूल, बीएचईएल भोपाल के अवनी सिंह और वेदांत दुबे का चयन हुआ है।
फादर लियो बाबू ने उनके चयन पर बधाई दी है और कहा है कि यह स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने आगामी प्रतियोगिता के लिए दोनों को शुभकामनाएँ दी और कहा कि लक्ष्य ऊँचा रखें। उन्होंने कोच विद्या सेलोकर और प्रमोद पणिक्कर के प्रशिक्षण की भी सराहना की।