पंकज, मोहन, प्रदीप फाइनल में
भोपाल: पंकज जैन, प्रदीप, मोहन द्विवेदी और रामकृष्ण यदुवंशी ने 29वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस प्रतियोगिता के ओपन ग्रुप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्पोर्ट्स ग्रुप के मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण होगा। टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित इस दो दिनी टूर्नामेंट में शहर के 60 से ज्यादा मीडिया से जुड़े प्लेयर भागीदारी कर रहे हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन ज्वाइन डायरेक्टर खेल बालूसिंह यादव, खेल अधिकारी विकास खराड़कर और बीडीसीए के उपाध्यक्ष डा. सुशील सिंह ठाकुर ने किया।
पहले दिन ओपन ग्रुप के मुकाबले खेले गए। इसमें पंकज जैन ने दामोदर प्रसाद आर्य को 11-9, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उनका सामना प्रदीप से होगा। प्रदीप ने दूसरे सेमीफाइनल में मोहन द्विवेदी को 11-4, 22-9, 11-8 से हराया। डबल्स में प्रदीप- जोड़ीदार की जोड़ी ने पंकज जैन- दामोदर प्रसाद आर्य की जोड़ी को 11-9, 8-11, 11-9 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना रामकृष्ण यदुवंशी और मोहन द्विवेदी की जोड़ी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में उन्होंने एमएम खान-जीतेंद्र सक्सेना की जोड़ी 11-7, 11-5 से हराया।
परिणाम एक नजर में
पंकज जैन विवि साद सिद्दीकी 11-8, 11-5, केके विवि शशि शेखर 11-6, 11-4, दामोदर प्रसाद आर्य विवि सुनयन चतुर्वेदी 11-7, 12-10, अजय मौर्य विवि नवेद इशरत 11-4, 11-3, मोहन द्विवेदी िववि रामकृष्ण यदुवंशी 11-7, 11-5, अर्जुन विवि िवनय शुक्ला 11-5, 11-6, प्रभात शुक्ला विवि जीतेंद्र 11-2, 11-8,
डबल्स- अर्जुन-प्रदीप विवि केके-अजय 11-9, 11-7, पंकज-दामोदर विवि शशि-प्रभात 11-2, 11-4, मोहन द्विवेदी-रामकृष्ण यदुवंशी विवि साद सिद्दीकी- तरूण गुरू 11-3, 11-9, जीतू-एमएम खान विवि नवेद इशरत-विनय शुक्ला 11-7, 11-8.