नई दिल्ली: भारतीय टीम ने बुधवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को मात दी। हरमनप्रीत एंड कंपनी ने यह मैच 82 रन से मात दी। यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है। हालांकि यह जीत भी भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने के लिए काफी नहीं है। इस मैच ने भारतीय टीम को न सिर्फ दो अंक दिए बल्कि नेटरनरेट को बढ़ाने भी मदद की जिससे ग्रुप एक का सेमीफाइनल का समीकरण अब बेहद दिलचस्प हो गया है। भारतीय महिला टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें अभी भी कायम हैं।
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल ग्रुप के टॉप स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की हैं। भारत चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के 2-2 अंक है। पाकिस्तान का नेटरनरेट न्यूजीलैंड से बेहतर है। इसी कारण पाकिस्तान तीसरे और कीवी टीम चौथे स्थान पर है। तीन मैचों तीन हार के साथ श्रीलंका बाहर हो चुका है।
भारत को वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेगा। अगर यह मैच भारतीय टीम जीत जाती है तो भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के ज्यादा चांस होंगे। भारत के जीतने के बाद अगर न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच जीत जाता है तो फैसला नेटरनरेट से होगा। भारतीय टीम फिलहाल नेटरनरेट में न्यूजीलैंड से आगे है।
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाता है तो उसे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। उसे दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों अपने कम से कम एक-एक मैच हारे। ऐसे में तीनों टीमों के चार-चार अंक होंगे। ऐसे में भी नेटरनरेट से ही फैसला होगा।
ग्रुप ए – शेड्यूल
11 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
12 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका
13 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
14 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान