– मप्र सरकार अब खेल पत्रकारों को भी अवार्ड देगी : खेल मंत्री विश्वास सारंग
भोपाल। 29वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स खेल अवार्ड समारोह 2024 में खेल मंत्री श्री विश्वास सारंग ने आज समन्वय भवन सभागृह में ओलंपियन विवेक सागर, शूटिंग ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरा ओलंपियन कपिल परमार, पैरा ओलंपियन रुबीना फ्रांसीस, प्राची यादव, पूजा ओझा सहित कुल 35 खेल हस्तियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अर्जुन अवार्डी सुश्री संध्या अग्रवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा समारोह में श्रेष्ठ खिलाड़ी, प्रतिभा खिलाड़ी, कोच, खेल प्रमोटर, खेल पत्रकार, स्पेशल खिलाड़ी एवं खेल संस्थान, स्कूल अवॉर्ड से खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर श्री भगवानदास सबनानी विधायक दक्षिण पश्चिम भोपाल, श्री महासिंह द्रोणाचार्य अवार्डी, श्री रियाज इकबाल डीसीपी जोन-3 मध्यप्रदेश पुलिस, श्री मृगेंद्र सिंह संपादक पब्लिक वाणी, श्री लोकेश कुमार अंचल प्रमुख यूको बैंक भोपाल, श्री राजेंद्र राहुरीकर डायरेक्टर एडवांस फिटनेस विशेष अतिथि एवं शूटिंग ओलंपियन श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर एवं पैरालंपिक पदक विजेता श्री कपिल परमार खिलाड़ी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के संपादक इन्द्रजीत मौर्य, मोहन द्विवेदी, अरूण भगोलीवाल, अजय मौर्य, मनीष शुक्ला, सुरेन्द्र डहारे एवं सुनील खेड़े ने किया। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर दामोदर आर्य ने किया, जबकि आभार प्रकट इन्द्रजीत मौर्य ने किया।
मप्र सरकार अब खेल पत्रकारों को भी अवार्ड प्रदान करेगी : विश्वास सारंग
खेल अवार्ड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल एवं सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश सरकार की ओर घोषणा करते हुए कहा कि अब मध्यप्रदेश के खेल पत्रकारों को भी विक्रम अवार्ड में शामिल कर अवार्ड प्रदान किया जाएगा। श्री विश्वास सारंग ने कहा कि पिछले कई दिनों से इस विषय पर हमारी चर्चा चल रही थी, जिसे आज घोषित किया गया। उन्होंने खेल पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि देश-प्रदेश के खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने में खेल पत्रकारों का बड़ा योगदान है। श्री सारंग ने कहा कि मप्र खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और हमारे खिलाड़ी बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर लगातार पदक जीत रहे हैं। मप्र सरकार खिलाडिय़ों को अच्छी सुविधा देने का काम कर रही है। इसके बदले हम खिलाडिय़ों से सोने के पदक की उम्मीदें करते हैं। जिससे राष्ट्रीय खेल जगत में मध्यप्रदेश को एक नई पहचान मिलेगी। श्री सारंग ने इस मौके पर खेल पत्रिका नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स और उसके द्वारा दिए जाने वाले 29वें खेल अवार्ड की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि लगातार 31 साल से खेल पत्रिका निकालना एवं लगातार 29 साल से खिलाडिय़ों के लिए अवार्ड समारोह आयोजित करना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खेल पत्रिका निकालना सफेद हाथी पालने जैसा है।
इस मौके पर मृगेंद्र सिंह पब्लिक वाणी ने कहा कि इस सम्मान समारोह से निश्चित ही खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ेगा और वे देश-प्रदेश के लिए पदक जीतेंगे। श्री रियाज इकबाल डीसीपी मप्र पुलिस ने कहा कि खिलाडिय़ों को मैदान में कड़ी मेहनत करनी होगी तभी सफलता संभव है। मैं चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर ढेर सारे पदक जीते। उन्होंने युवा खिलाड़ी मैदान कैसे अच्छा प्रदर्शन करे उसके लिए भी उन्हें कई टिप्स दिए। कार्यक्रम को शूटिंग ओलंपियन एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर एवं पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता कपिल परमार ने भी संबोधित किया। दोनों खिलाडिय़ों ने इस मौके पर मप्र सरकार खेल प्रयासों की जमकर तारीफ की और उपलब्धियां बताई।
नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स खेल अवॉर्ड-2024 से सम्मानित हुए खिलाडिय़ों की सूची
1. मध्यप्रदेश खेल रत्न
– श्री विवेक सागर (हॉकी ओलंपियन) मध्यप्रदेश पुलिस
– श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- (शूटिंग ओलंपियन) मप्र अकादमी
2. स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर
– श्री कपिल परमार (जूडो पैरालंपिक) सीहोर
– सुश्री रूबिना फ्रांसिस (शूटिंग पैरालंपिक) मप्र अकादमी
3. पैरालंपिक स्पेशल अवार्ड
– सुश्री प्राची यादव (केनोइंग-कयाकिंग) मप्र अकादमी
– सुश्री पूजा ओझा (केनोइंग-कयाकिंग) भिंड
4. श्रेष्ठ खिलाड़ी अवॉर्ड
– श्री संचय सिंह (स्केटिंग) भोपाल
– सुश्री वंदना ठाकुर (बॉडी बिल्डिंग) इंदौर
– श्री समरदीप सिंह (शॉटपुट, एथलेटिक्स) मप्र अकादमी
– श्री राहुल सरीन (बॉडी बिल्डिंग) जबलपुर
– श्री जवान सिंह (जु-जित्सू) ग्वालियर
– श्री मोहम्मद हुसैन खान (स्नूकर) रतलाम
– श्री अंकित सिंह बघेल (दिव्यांग क्रिकेट) सतना
5. श्रेष्ठ प्रतिभा अवॉर्ड
– श्री देव मीणा (पोलवाल्ट, एथलेटिक्स) मप्र अकादमी
– श्री भोलू परमार (घुड़सवारी) मप्र अकादमी
– श्री खुशी दभाड़े (फेंसिंग) मप्र अकादमी
– श्री जसरीत मोर (बॉक्सिंग) मप्र अकादमी
– श्री रोहन जैसवाल (बास्केटबाल) भोपाल
– श्री कुनैन दाद (हॉकी) मप्र अकादमी
6. लाइफ टाइम अवॉर्ड
– सुश्री संध्या अग्रवाल, अर्जुन अवार्डी (क्रिकेट) इंदौर
7. श्रेष्ठ कोच अवॉर्ड
– श्री सिल्टुकर (फुटबाल) मप्र पुलिस
– श्री अशोक यादव (काका) (हॉकी) इंदौर
– श्री साबिर अली (टेबल टेनिस) मप्र अकादमी
– श्री सागरमल गुप्ता (जुडा व जीत कुन्डो) भोपाल
– श्री संदीप अग्रवाल (कराते) बीना
8. खेल प्रमोटर अवॉर्ड
– श्री शिशिर तिवारी (एथलेटिक्स) जबलपुर
– श्री डी.एस. धुर्वे (जुडो) भोपाल
– श्री निकलेश कुमार जैन (शतरंज) कटनी
9. खेल पत्रकार अवॉर्ड
– श्री राजेंद्र सजवान (खेल पत्रकार) दिल्ली
– श्री संजय सिंह (खेल पत्रकार) रायपुर
10. स्पेशल अवॉर्ड
– श्री आमिर अहमद खान दुर्रानी (हॉकी) स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल
– श्री विकास यादव (कमेंटेटर) भोपाल
11. खेल संस्थान अवॉर्ड
– शारदा विहार स्कूल, भोपाल
12. क्लब अवार्ड
– जिला हॉकी संघ, रायसेन
– मिनाल हास्य एवं स्पोर्ट्स क्लब, भोपाल