नई दिल्ली: आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की। हालांकि आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने टेस्ट को और लोकप्रिय करने के लिए एक और बड़ा सुझाव दिया है। आईसीसी से कहा गया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंदर आने वाली टेस्ट सीरीज में कम से कम तीन टेस्ट मैच होने चाहिए। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रिपोर्ट्स के मुताबिक कमेटी ने कहा, “साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे कुछ देश ज्यादातर सिर्फ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते हैं। केवल भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही लंबी टेस्ट सीरीज खेलते हैं। इससे टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने में मदद नहीं मिलती है और अंक वितरण बहुत अनुचित हो जाता है। सिफारिशों का लक्ष्य ऐसी असमानताओं को मिटाना है।”
गांगुली के अलावा, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, साउथ अफ्रीका के शॉन पोलक, न्यूजीलैंड के डैनियल विटोरी, वेस्टइंडीज के रोजर हार्पर और भारत के वीवीएस लक्ष्मण जल्द ही आईसीसी के अध्यक्ष बनने वाले जय के अलावा आईसीसी क्रिकेट समिति का हिस्सा हैं। आईसीसी समिति को लगता है कि पिंक बॉल टेस्ट ने ज्यादा लोगों को स्टेडियम में लाने में मदद की है। हाल ही में पाकिस्तान में देखा कि बहुत कम लोग स्टेडियम में पहुंचें। भारत में हुए तीन पिंक बॉल टेस्ट के टिकट समान्य टेस्ट से ज्यादा बिके। टेस्ट खेलने वाले देशों को पिंक बॉल टेस्ट को ज्यादा से ज्यादा शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए