38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

IND vs NZ के बीच पुणे में गुरुवार से होगा मैच, दूसरे टेस्ट से पहले कोच गंभीर और कप्तान रोहित ने किया पिच का निरीक्षण

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पिच का निरीक्षण किया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। कीवी टीम फिलहाल भारत से सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। न्यूजीलैंड ने भारत को बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में आठ विकेट से हराया था और 36 साल बाद भारतीय जमीन पर कोई टेस्ट मैच जीता था। भारतीय टीम पर सीरीज में वापसी करने का दबाव होगा क्योंकि टीम पर 11 साल में घर पर पहली टेस्ट सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच से पहले मंगलवार को अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया था।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले गंभीर और रोहित को अन्य सहायक स्टाफ के साथ पिच का निरीक्षण करते देखा गया था। माना जा रहा है कि पुणे की पिच स्पिनरों के मददगार वाली होगी। बंगलुरू टेस्ट में भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी और टीम 46 रन पर ढेर हो गई थी जो उसका घर पर टेस्ट में न्यूनतम स्कोर था। ओवरकास्ट कंडीशंस में भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में नाकाम रहे थे। भारत ने दूसरी पारी में वापसी की कोशिश की थी और 462 रन बनाए थे, लेकिन न्यूजीलैंड की बढ़त इतनी ज्यादा थी कि भारतीय टीम यह मुकाबला हार गई। बंगलुरू टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात को स्वीकार किया था कि वह पिच को समझ नहीं सके थे जिस कारण टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का उनका फैसला गलत साबित हुआ था। भारतीय बल्लेबाजों से दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि टीम की नजरें वापसी पर टिकी हुई हैं।

पंत की चोट ने बढ़ाई चिंता

ऋषभ पंत के चोटिल होने से टीम प्रबंधन को संयोजन भी देखना होगा। पंत बंगलुरू टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे और दो दिन तक मैदान पर नहीं उतरे थे। हालांकि, चौथे दिन दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने सरफराज खान के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की थी। अब देखना होगा कि पंत दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं या नहीं। हालांकि, टीम के सहायक कोच रयान डस्काटे ने बताया था कि पंत दूसरे टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को देखते हुए ही कोई फैसला लेगा। पंत के अलावा टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी नजर रख रहा है जिन्होंने अब तक घरेलू सत्र में सभी मुकाबले खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी होंगे और उन्हें आराम देना है या नहीं इस पर जल्द ही फैसला होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles