नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में भारतीय टीम 3 बदलाव के साथ उतरी। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल, कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज की जगह आकाशदीप को मौका मिला। सुंदर 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम के चयन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि क्यों पुणे में कुलदीप की जगह सुंदर ज्यादा असरदार साबित होंगे।
मांजरेकर ने पुणे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर कहा, “कॉमन सेंस वाला चयन। फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज को शामिल किया गया। जब पिच बहुत मदद हो, तो आपको कुलदीप जैसे कलाकार की जरूरत नहीं है, एक लंबा, तेज, फिंगर स्पिनर काम आ सकता है।” मांजरेकर ने मोहम्मद सिराज की जगह आकाशदीप के चयन को भी सही ठहराया।
पुणे टेस्ट में न्यजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि वह बल्लेबाजी करना चाहते थे। पिच ड्राई लग रही है। पिच रिपोर्ट के दौरान पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा कि पहली गेंद पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी। पहले घंटे के खेल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बहुत दिक्कत नहीं हुई। 15 ओवर के बाद टीम ने 1 विकेट पर 49 रन बना लिए थे। विल यंग 8 और डेवोन कॉन्वे 25 रन बनाकर क्रीज पर थे। रविचंद्रन अश्विन ने टॉम लैथम को पवेलियन भेजा था। उन्होंने 15 रन बनाए।
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओ’रोर्के।