37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

साक्षी-विनेश के बाद, एक बार फिर पहलवानों का खेल मंत्री के घर के बाहर लगा जमावड़ा

नई दिल्ली: बीते साल विनेश फोगाट, साक्षी मलिका और बजरंग पूनिया रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे थे। अब एक बार फिर पहलवानों ने खेल मंत्री के घर के खिलाफ जमावड़ा लगाया है। खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेना चाहते हैं लेकिन रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के हाल के फैसले से यह संभव नहीं है। ऐसे में यह खिलाड़ी खेल मंत्री से अपनी गुहार लगाने पहुंचे हैं।

रेसलिंग फेडरेशन के फैसले के खिलाफ हैं पहलवान

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) ने गुरुवार को सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से भारतीय टीम को हटा लिया था। उन्होंने विश्व संचालन संस्था UWW (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) को सूचित किया कि खेल मंत्रालय उसकी स्वायत्तता में हस्तक्षेप कर रहा है। पहलवान फेडरेशन के इस फैसले के खिलाफ हैं। वह चैंपियनशिप में हिस्सा लेना चाहते हैं और यही कारण है कि वह खेल मंत्री के घर के बाहर पहुंचे हैं।

मानसी भी पहुंचीं खेल मंत्री के घर के बाहर

जो खिलाड़ी खेल मंत्री के घर के बाहर पहुंचे हैं उनमें एशियन गेम्स खेल चुकी मानसी अहलावत शामिल हैं। मानसी साल 2023 में चीन में हुए एशियन गेम्स खेलने वाले पहलवानों में शामिल थीं। उन्होंने 62 किलोग्राम वेट कैटगरी में ओलंपिक क्वालिफायर के ट्रायल में हिस्सा लिया था और जीत हासिल की थी। हालांकि वह कोटा हासिल नहीं कर पाई थी। साल 2022 में उन्होंने यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज में गोल्ड मेडल जीता था।

फेडरेशन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप से टीम को हटाया

सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 12 गैर-ओलंपिक श्रेणियों में 28 अक्टूबर से अल्बानिया के तिराना में होने वाली है। डब्ल्यूएफआई का कहना है कि कुछ पहलवानों के कारण अन्य पहलवानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पीटीआई ने डब्ल्यूएफआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा, ‘साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने हाल में अदालत का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि डब्ल्यूएफआई पर अदालत की अवमानना ​​का आरोप लगाया जाना चाहिए। अब हम विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम नहीं भेज पाएंगे। हमने यूडब्ल्यूडब्ल्यू को यह बता दिया है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles