36.1 C
New Delhi
Sunday, May 18, 2025

IND vs NZ: यशस्वी जायसवाल के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड, भारत की तेज शुरुआत

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला है। भारतीय टीम ने लंच तक किसी तरह खुद को मैच में बनाए रखा है। टीम ने एक विकेट खोकर 81 रन बना लिए थे। इस दौरान टीम के युवा बल्लेबाज युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दिग्गजों के क्लब में एंट्री की। जायसवाल लंच के समय 46 और शुभमन गिल 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

भारत की तेज शुरुआत

भारतीय टीम ने 359 रन के जवाब में तेज शुरुआत की। 5.4 ओवर में टीम का स्कोर 34 के पार था। इसी समय पर रोहित शर्मा आउट हुए। उन्होंने 16 गेंदों में 8 रन बनाए। यहां से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला और लंच तक 12 ओवर में टीम का स्कोर 81 रन तक पहुंचाया।

जायसवाल के नाम बड़ा रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने छठे ओवर में 22 रन का आंकड़ा पार किया जिसके साथ घर पर उनके इस कैलेंडर इयर में 1000 टेस्ट रन पूरे हो गए। उनसे पहले भारत के केवल दो ही खिलाड़ी यह कारनामा कर पाए हैं। सुनील गावस्कर ने 1979 में और गुणप्पा विश्वनाम ने भी साल 1979 में ही घर पर 1000 टेस्ट रन बनाए थे।

एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू टेस्ट में 1000+ रन

1047 गुंडप्पा विश्वनाथ (1979)
1013 सुनील गावस्कर (1979)
1058 ग्राहम गूच (1990)
1012 जस्टिन लैंगर (2004)
1126 मोहम्मद यूसुफ (2006)
1407 माइकल क्लार्क (2012)
1000*यशस्वी जयसवाल (2024)

एक घंटे में झटके पांच विकेट

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे दिन के पहले ही घंटे में ऑलआउट कर दिया। रविंद्र जडेजा ने दिन की पहली सफलता टॉम ब्लंडेल को आउट करके दिलाई। विकेटकीपर बल्लेबाज 41 रन बना चुका था। वहीं इसके बाद मिचेल सैंटनर भी जडेजा का ही शिकार बने और केवल चार ही रन बना पाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles