भोपाल: पब्लिक वाणी मीडिया समूह व भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज फेथ क्लब ने अरेरा क्रिकेट अकादमी को 242 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया.फेथ की ओर से आज अंकुश सिंह और पृथ्वीराज तोमर ने शानदार शतक बनाए.
आज के पहले मैच मे फ़ेथ क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 426/10 रन बनाए अंकुश सिंह ने शानदार आतिशी 161 रन पृथ्वीराज सिंह तोमर ने 105 रन बनाए।अरेरा अकादमी की ओर से नीरज ग्रोवर व अंश दीक्षित ने क्रमशः 2-2 विकेट प्राप्त किए।जवाबी पारी खेलते हुए अरेरा अकादमी 184/10 रन ही बना सकी। नीरज ग्रोवर ने 58,अदम्य पचोरी ने 47 रन बनाए।फ़ेथ क्लब की ओर से अलंकृत सिंह ने 6 व प्रंकेश राय ने 2 विकेट लिए। इस प्रकार फ़ेथ क्लब ने मैच को 242 रनों से जीत लिया। अंकुश सिंह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । आज का दूसरा मैच :-हमीदिया स्पोर्ट्स व लैविक लेब के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हमीदिया ने 191/6 रन बनाए। दिव्यांशु व राशिद ने 45-45 व यासिर ने 38 रन बनाए ।लैविक लेब की ओर से राज ने 3 अमित व दौलत ने 1-1 विकेट लिए।जवाबी पारी खेलते हुए लैविक लेब 158/10 रन ही बना सकी।शैलेश ने 38,साहिल ने 36,दौलत ने 34,गौरव ने 27 रन बनाए।हमीदिया की ओर से साबिर ने 5 और अंकित शर्मा ने 3 विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए साबिर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
आज का तीसरा मैच :- कस्तूरबा अवेंजर व ओटीस एकादश के बीच खेला गया।कस्तूरबा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 172/7 रन बनाए। आदित्य मजूमदार ने नाबाद 91 व बासित ने 16 रन बनाए।ओटीस एकादश की ओर से राकेश व किशोर ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए ओटीस एकादश की ने प्रह्लाद के नाबाद 76 रन व किशोर के नाबाद 57 रनों की मदद से 174/3 रन बनाकर मैच को जीत लिया।कस्तूरबा की ओर सुशील पटेल 2 विकेट लिए।मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए प्रह्लाद को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
एक अन्य मैच यू वी सी व भोपाल टाइगर्ज़ के बीच खेला गया। यूबीसी ने 156/7 रन बनाये। विवेक ठाकुर ने 43 परीक्षित ने 37 रन बनाये।भोपाल टाइगर्स की और से राहुल दीवानी ने 3शिवम् द्विवेदी ने 2 विकेट लिये। जवाबी पारी खेलते हुए भोपाल टाइगर्स ने 15.2 ओवरों मैं कृषेन्द्र के 90 रन व शुभम् के 25 रनों की मदद से 161/6 रन बनाकर मैच को जीत लिया।,यूवीसी की ओर से अखिलेश व योगराज ने 2-2 विकेट लिये।मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए क्रशेन्द्र को कोचर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को वरिष्ठ क्रिकेटर विजय थदानी ,अतुल खरे व दीपक बाजपेयी ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर आयोजन सचिव डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर भी मौजूद थे।