नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने संकेत दिया है कि वह 6 नवंबर से यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के बारे में श्योर नहीं हैं। शाकिब ने सितंबर में भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट के दौरान टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह प्रोटियाज के खिलाफ खेलने के लिए बांग्लादेश नहीं लौटे।
शाकिब के खेलने पर सस्पेंस
शाकिब अल हसन पर हत्या का मुकदमा चल रहा है और बांग्लादेश क्रिकेट बहोर्ड ने उन्हें दोषी साबित होने तक नेशनल टीम के लिए खेलने की अनुमति दे रखी है। बोर्ड ने शाकिब को आश्वासन भी दिया था कि अगर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए स्वदेश लौटते हैं तो उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना होगा, लेकिन बाद में उन्होंने अपना रुख बदल दिया था और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार के हवाले छोड़ दी थी। बांग्लादेश की खराब स्थिति को देखते हुए महिला विश्व कप को बांग्लादेश से यूएई में कराया गया था। वहीं शाकिब के टेस्ट सीरीज में खेलने से पहले ही बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन होने लगे थे और शाकिब वहां नहीं गए थे।
शाकिब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायमेंट ले चुके हैं, लेकिन वो वनडे प्रारूप में खेल रहे हैं और उनकी नजर अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर लगी है जिसका आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। यही नहीं अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में भी उनके खेलने की उम्मीद थी। अब शाकिब ने क्रिकबज से कहा कि अब तक बोर्ड के द्वारा उन्हें उनके अगले कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है ऐसे में मैं कैसे बता सकता हूं कि मैं अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलूंगा या नहीं। मुझे बीसीबी को इसके बारे में बताना चाहिए।
माना जा रहा है कि अगर उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना जाता है तो वो अपनी टीम के लिए खेलने को तैयार हैं जबकि कुछ वर्गों का मानना है कि उन्हें टीम में चुनना सही फैसला नहीं होगा। वहीं बीसीबी के चयन पैनल के सदस्यों ने क्रिकबज से कहा कि वो निश्चित नहिं है कि वनडे टीम में शाकिब का चयन होगा या नहीं क्योंकि उन्हें बोर्ड के उच्च अधिकारियों से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। शाकिब अल हसन को लेकर आखिरी फैसला उच्च अधिकारियों का होगा।