वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एमटी 700 टेनिस टूर्नामेंट सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर इंदौर टेनिस क्लब में दिखाएंगे जौहर
इंदौर: मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित एवं एमार इंडिया तथा ऐरन ग्रुप द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड टेनिस टूर इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एमटी 700 मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट देश में दूसरी बार आयोजित हो रहा है, जिसमें दुनियाभर के मास्टर्स टेनिस खिलाड़ी इसमें शिरकत कर रहे है।
भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया कि भारत के इतिहास में दूसरी बार हो रहे प्रतिष्ठित मास्टर्स 700 टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी पुनः इंदौर को मिली है। अब तक इंदौर में बच्चों, युवाओं, पुरुष व महिलाओं के कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हुए है। 4 से 10 नवंबर तक इंदौर टेनिस क्लब में होने वाले इस टूर्नामेंट में देश के कई दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों के साथ कई देशों के खिलाड़ी भी शिरकत कर रहे है। यह टूर्नामेंट महिला व पुरुष दोनों वर्गों में होगा। पुरुष वर्ग में यह कुल 10 वर्गों में खेली जाएगी। 30$, 35$, 40$, 45$, 50$, 55$, 60$, 65$, 70$, 75$ के एकल, व युगल के मुकाबले होंगे। वहीं महिला वर्ग में 30$, 35$, 40$, 45$, 50$ के एकल व युगल मुकाबले होंगे।
टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर ने बताया कि यह टूर्नामेंट मास्टर्स वर्ग के खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां सफल होने पर मिलने वाले अंक उनकी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के लिए महत्वपूर्ण होंगे। टूर्नामेंट के मैच रैफरी महाराष्ट्र के आईटीएफ व्हाइट बैच रैफरी एंटोन डिसूजा नियुक्त किए गए है। टूर्नामेंट के मुकाबले इंदौर टेनिस क्लब के अंतरराष्ट्रीय स्तर के छह कोर्ट पर खेले जाएंगे।