32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

भारतीय ऑलराउंडर को जबरदस्त फायदा, आईसीसी रैंकिंग में रच दिया कीर्तिमान

नई दिल्ली: ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो लेकिन टीम आईसीसी वनडे चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वनडे वर्ल्ड चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में भारतीय महिला टीम तीसरे पायदान पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम बराबरी पर हैं और अब सीरीज का फैसला तीसरे वनडे के जरिए तय होगा। इस बीच ICC ने ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय ऑलराउंडर को जबरदस्त फायदा हुआ है। दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ICC महिला वनडे रैंकिंग में अपनी बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। उन्हें वनडे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने 2 पायदान की छलांग लगाते हुए वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग मे दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। दीप्ति के अलावा न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भी कमाल कर दिया है। उन्होंने भी वनडे में अपनी बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है।

भारतीय ऑलराउंडर का कमाल

पहले दो मैचों में दीप्ति के तीन विकेटों ने उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद की, जबकि डिवाइन ने दूसरे मैच में 79 रन की पारी के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग हासिल की। दीप्ति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 41 रन और 35 रन देकर एक विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की जिसका फायदा उन्हें ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी मिला है। वह एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। इसी तरह दूसरे मैच में 27 रन देकर तीन विकेट लेने वाली डिवाइन भी ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नौवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भी डिवाइन 9 स्थान की छलांग लगाते हुए 30वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

अमेलिया को भी हुआ फायदा

न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर, जो चोट के कारण सीरीज के शुरूआती मैच के बाद बाहर हो गई थीं, उन्हें भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। केर पहले मैच में नाबाद 25 रन और 42 रन पर चार विकेट के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश: 11वें और 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। बता दें, ICC महिला वनडे चैंपियनशिप में भारत 14 मैचों में 23 अंक के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया (18 मैचों में 28) और इंग्लैंड (21 मैचों में 28) क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles