16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

जो कारनामा क्रिस ग्रेल 2 बार करने से चूके वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने कर दिखाया

नई दिल्ली: तारोबा के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में रविवार को कई रिकॉर्ड बने। सबसे पहले गत विजेता त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड फोर्स ने छह विकेट पर 291 रन बनाए, जो इस साल के यूनाइटेड सुपर 50 कप का सबसे बड़ा स्कोर था। हालांकि, यह रिकॉर्ड ज्यादा देर नहीं टिका। लीवार्ड आइलैंड्स हरिकेंस ने 292 रन के लक्ष्य को हासिल करके इसे तोड़ दिया। टीम ने तीन विकेट पर 292 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की। जस्टिन ग्रीव्स के ऐतिहासिक पारी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। वह इस क्षेत्रीय 50 ओवर के क्रिकेट में लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने नाबाद 151 रन बनाए।

जस्टिन ग्रीव्स ने नाबाद 111, 112 और नाबाद 151 रन की पारी खेलकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह लिस्ट ए क्रिकेट (50 ओवर के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच) में लगातार 3 शतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बने। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ऐसा करने से 3 बार चूके हैं, लेकिन 2 बार ऐसा हुआ कि वह बहुत करीब से चूके और लगातार 3 शतकों के बीच 1 पारी रोड़ा बन गई। 30 साल के जस्टिन ग्रीव्स के वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 5 मैचो में 7.60 की औसत से 38 रन बनाए हैं। 12 उनका सर्वोच्च स्कोर है। इसके अलावा उन्होंने 2 टेस्ट भी खेला है। इसमें 17 की औसत से 68 रन बनाए हैं।

क्रिस गेल 2 बार लगातार 3 शतक लगाने से चूके

वेस्टइंडीज के लिए 301 वनडे मैच में 10480 रन और 25 शतक लगाने वाले क्रिस गेल 2 बार लगातार 3 शतक लगाने से चूके। 2002 में उन्होंने भारत के खिलाफ नागपुर में 103 रन की पारी खेली। अगले मैच में वह 72 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अहमदाबाद और बड़ौदा में उन्होंने 140 और 101 रन की पारी खेली। जोधपुर में वह 27 रन बनाकर आउट हो गए।

दो शतक के बाद डक फिर शतक

क्रिस गेल ने अगस्त 2008 में कनाडा के खिलाफ नाबाद 110 रन की पारी खेली। नवंबर 2008 में अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ 113 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में डक पर आउट हुए। उसके अगले मैच में 122 रन बनाए। भारत में हुए 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने लगातार 2 शतक जड़े थे। इंग्लैंड के खिलाफ 101 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 133 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वह लगातार 33 पारियों शतक नहीं लगा पाए। फिर उन्होंने कनाडा के खिलाफ शतक जड़ा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles