नई दिल्ली: लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी को एक्शन में देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। शमी जो रणजी ट्रॉफी में नजर आने वाले थे वह अगले दो राउंड के मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बंगाल के लिए खेलने वाला यह तेज गेंदबाज के लिए बड़ा झटका है।
वर्ल्ड कप में खेला था पिछला मैच
34 साल के शमी ने अपना पिछला मैच वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच के बाद से मैदान पर नजर नहीं आए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना नहीं गया था। वह बंगाल के पहले दो राउंड के मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बंगाल को पहला मैच बेंगलुरु और दूसरा मैच इंदौर में खेलना है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए खेलना चाहते थे
इंडियन एक्सप्रेस ने बंगाल के कोच लक्ष्मी रत्न शुक्ला के हवाले से पिछले हफ्ते लिखा था कि शमी ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए खुद को तैयार कर रहे थे। ऐसा करने से पहले वह रणजी ट्रॉफी खेलने चाहते हैं ताकि उन्हें मैच टाइम मिले। कोच को इस बात की भी खुशी थी कि टीम के चार खिलाड़ी इंडिया और इंडिया ए के लिए खेलते हैं। हालांकि फिलहाल यह संभव होता नहीं दिख रहा है।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चौथे और पांचवें दौर के लिए बंगाल टीम: अनुस्तुप मजूमदार, रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप कृ घरामी, शाहबाज़ अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जयसवाल, एमडी कैफ, रोहित कुमार, रिशव विवेक।