25.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

भारतीय फैंस को पसंद नहीं आया पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बयान, टीम इंडिया की हार पर क्या बोले

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास में दर्ज हो गया। न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार ना केवल टेस्ट सीरीज अपने नाम की बल्कि टीम इंडिया का 3-0 से क्लीन स्वीप कर नया कीर्तिमान रच दिया। दूसरी तरफ, भारतीय टीम को 24 साल बाद घर में इतनी बुरी हार झेलनी पड़ी। दरअसल, साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इस सीरीज के 24 साल बाद अब जाकर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ हुआ है।

क्रिकेट जगत में इस समय भारतीय टीम की हार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। कई लोगों का मानना है कि ये भारतीय टीम का सबसे खराब दौर है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान आया है जो भारतीय फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को लगता है कि पाकिस्तान के पास टेस्ट क्रिकेट में भारत को हराने का एक अच्छा मौका है, खासकर स्पिनिंग ट्रैक पर। अकरम का यह बयान भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऐतिहासिक 0-3 की हार और पाकिस्तान की इंग्लैंड पर घरेलू सीरीज में 2-1 की जीत के बाद आया है।

पाकिस्तान के पास शानदार मौका

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से बात करते हुए अकरम ने भारत पर पाकिस्तान की संभावनाओं के बारे में बात की। वॉन ने ऑन एयर कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहता हैं। इस पर अकरम ने कहा कि यह बहुत बड़ी सीरीज होगी। यह क्रिकेट के दीवाने दो देशों के लिए बहुत ही अच्छा होगा।

माइकल वॉन ने आगे कहा कि पाकिस्तान अब भारत को टर्निंग पिच पर हरा सकता है। इसके बाद अकरम ने कहा कि पाकिस्तान के पास अब स्पिनिंग ट्रैक पर टेस्ट में भारत को हराने का मौका है। बता दें, हाल ही में पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से सीरीज अपने नाम की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच कई सालों से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2007-08 में खेली गई थी जिसमें भारतीय टीम ने 3-1 से बाजी मारी थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles