18.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

टी20 में अनोखा रिकॉर्ड है कोहली के नाम, जानें उपलब्धियां

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 36 साल के हो चुके हैं। वह देश के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और कई महान रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। कोहली का बल्ला भले ही कुछ समय से खामोश चल रहा है, लेकिन उनकी क्षमता को जानते हुए विपक्षी टीम का हर गेंदबाज कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त सावधान रहता है। कोहली हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने उतरे थे और अब वह इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरेंगे।

टी20 में अनोखा रिकॉर्ड

कोहली के बल्ले का लोहा पूरी दुनिया मानती है, लेकिन गेंद के साथ भी उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टी20 में बिना कोई गेंद किए विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनके टी20 करियर की पहली गेंद वाइड थी और इस पर इंग्लैंड के केविन पीटरसन स्टंप आउट हो गए थे।

कोहली के रिकॉर्ड

लगातार तीन साल (2016,17,18) में 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
– किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (श्रीलंका 10) लगाने वाले बल्लेबाज
– सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी
– एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 558 रन बनाने वाले बल्लेबाज
– टी20 में सबसे ज्यादा 39 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
– टी20 में बिना कोई गेंद किए विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी, उन्होंने अपने करियर की पहली गेंद वाइड की थी और इसमें केविन पीटरसन स्टंप आउट हो गए थे
– सबसे कम 348 पारियों में 50 शतक लगाने वाले खिलाड़ी
– वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाए
– एक साल में सबसे कम 11 वनडे पारियों में एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
– सबसे कम 65 टेस्ट पारियों में 4000 रन बनाने वाले कप्तान
– एक साल में छह वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र कप्तान
– 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 50 से ज्यादा का औसत रखने वाले एकमात्र बल्लेबाज
– किसी एक टीम (आरसीबी) के लिए छह शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
– छह सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
– आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने वाले बल्लेबाज
– आईपीएल के एक सीजन में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
– सबसे ज्यादा (308) मैच जीतने वाले भारतीय
– सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान
– टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सात दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी
– वनडे में सबसे तेज (242 वनडे) में 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
– भारत के लिए सबसे ज्यादा 68 टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
– लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा 66 का औसत
– देश के लिए सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ी
– वनडे में सबसे ज्यादा 58 का औसत रखने वाले खिलाड़ी
– वनडे में सबसे तेज (267 मैच) 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
– आईसीसी वनडे रैंकिंग में 890 अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
– आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 922 अंक हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी
– दो देशों (वेस्टइंडीज-श्रीलंका) के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
– सभी तरह के टी20 (अंतरराष्ट्रीय+आईपीएल) में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles