नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में बदलाव किया है। पैट कमिंस समेत टेस्ट टीम के खिलाड़ी तीसरे वनडे में उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह जोश इंग्लिस आखिरी वनडे में कप्तानी करेंगे। टी20 सीरीज में भी वह टीम की कमान संभालेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA)ने बुधवार (6 नवंबर) को इसकी जानकारी दी। तेज गेंदबाजों स्पेंसर जॉनसन और जेवियर बार्टलेट के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा एक अन्य तेज गेंदबाज लांस मोरिस को मेलबर्न में पहले मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था क्योंकि शेफील्ड शील्ड में जोश हेजलवुड खेल रहे थे। मोरिस टीम में बने हुए हैं।
मिचेल मार्श पितृत्व अवकाश पर
हेजलवुड शुक्रवार को एडिलेड ओवल में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से पहले एडिलेड में वनडे टीम से जुड़ गए, जबकि बार्टलेट भी रिजर्व के तौर पर उस टीम का हिस्सा हैं। कमिंस ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी को तेज कर दी है और ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टी20 कप्तान मिचेल मार्श पितृत्व अवकाश पर हैं, ऐसे में इंगलिस पहली बार 50 ओवर और 20 ओवर दोनों प्रारूपों में कप्तानी संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के 30वें वनडे कप्तान
बिल लॉरी द्वारा 1971 में पहले वनडे में टीम का नेतृत्व करने के बाद से वह ऑस्ट्रेलिया के 30वें वनडे कप्तान होंगे। 2005 के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय में 14वें कप्तान होंगे। इंग्लैंड में जन्मे 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इससे पहले 2022 में एक अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ कप्तानी की थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रॉ मैच में प्राइम मीनिस्टर 11 की अगुआई की थी। इंगलिस को लंबे समय से व्हाइट-बॉल टीम के साथी एडम जम्पा और मार्कस स्टोइनिस और हाल ही में बीबीएल टीमों के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (मेलबर्न स्टार्स) और मैट शॉर्ट (एडिलेड स्ट्राइकर्स) पर तरजीह दी गई।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान ), जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन,ग्लेन मैक्सवेल, लांस मोरिस, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
जोश इंगलिस, (कप्तान ), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी,स्पेंसर जॉनसन ग्लेन मैक्सवेल, लांस मोरिस, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम
जोश इंगलिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।