26.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

शानदार प्रदर्शन की बदौलत हारिस रऊफ ने रच दिया इतिहास

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। अब दूसरे वनडे में दोनों टीमों एडिलेड ओवल में आमना-सामना हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के सामने पोल खुल गई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। किसी भी बल्लेबाज ने क्रीज पर जमने की जेहमत नहीं उठाई, जिसका नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम महज 35 ओवरों में ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। स्मिथ ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। इस तरह ऑस्ट्रेलिया 163 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया को इतने कम स्कोर पर आउट करने का श्रेय पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी को जाता है जिन्होंने पहले ही ओवर से कसी हुई गेंदबाजी कि और मेजबान टीम के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर जमने नहीं दिया। पाकिस्तान के लिए वैसे तो सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हारिस रऊफ ने 5 विकेट लेकर कमाल ही कर दिया। रऊफ ने जोश इंग्लिस, मार्नश लाबुशेन, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। तेज गेंदबाज ने 8 ओवर में 35 रन देकर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन की राह दिखाई। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत हारिस रऊफ ने इतिहास रच दिया।

ऑस्ट्रेलिया में रचा नया कीर्तिमान

दरअसल, हारिस रऊफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में एडिलेड ओवल में 5 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैं। ओवरऑल ऐसा करने वाले वह दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। इससे पहले स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने साल 1996 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था। यही नहीं, हारिस इस मैदान पर 5 विकेट लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी बॉलर हैं। हारिस और सकलैन ने वनडे में एडिलेड ओवल ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ी उपलब्धि हासिल की जबकि सोहेल खान ने भारत के खिलाफ ये बड़ा मुकाम हासिल किया था।

एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज

5/29 – सकलैन मुश्ताक (1996)
5/29 – हारिस रईफ (2024)

एडिलेड ओवल में वनडे में 5 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज

5/29 – सकलैन मुश्ताक (1996) vs AUS
5/55 – सोहल खान (2015) vs IND
5/29 – हारिस रऊफ (2024) vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

6/59- वकार यूनुस, नॉटिंघम, 2001
5/21- वसीम अकरम, मेलबर्न, 1985
5/25- शोएब अख्तर, ब्रिसबेन, 2002
5/29- हारिस राउफ, एडिलेड, 2024

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles