नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने हाल ही में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि कोहली फॉर्म में नहीं है और यह चिंता की बात है। पोंटिंग की चिंता का समाधान गौतम गंभीर ने किया। भारतीय हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिकी पोंटिंग को करारा जवाब दिया। गंभीर से रिकी पोंटिंग के बयान को लेकर सवाल किया गया है। गंभीर ने दो टूक जवाब देते हुए कहा, ‘रिकी पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना? उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात करनी चाहिए। विराट कोहली और रोहित शर्मा में खेल को लेकर अभी भी जुनून है, वह सफलता के भूखे हैं। उन्होंने बीते सालों में देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। बाकी खिलाड़ियों भी ठीक प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि हम एक टीम के तौर पर सुधार करेंगे। मुझे रोहित और कोहली के फॉर्म की चिंता नहीं है।’
गंभीर ने इन बातों को भी खारिज कर दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में है। उन्होंने कहा,‘‘मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं। भारतीय टीम का कोच बनना सम्मान और सौभाग्य की बात है। भारतीय टीम में अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई है।’’रिकी पोंटिंग ने आईसीसी ने बातचीत में कहा था कि कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकल रहे हैं और यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा, ‘मैंने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढ़ा। इसमें कहा गया कि पिछले पांच साल में कोहली ने सिर्फ दो टेस्ट शतक लगाए। यह सही नहीं लगता लेकिन अगर है तो चिंता की बात है। दुनिया में टॉप लेवल का कोई इंटरनेशनल क्रिकेट ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाये हों।’
दबाव में नहीं है
गंभीर ने इन बातों को भी खारिज कर दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में है। उन्होंने कहा,‘‘मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं। भारतीय टीम का कोच बनना सम्मान और सौभाग्य की बात है। भारतीय टीम में अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई है।’’