नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत से मिले 220 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. इससे पहले, भारत ने चार मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने 56 गेंदों का सामना किया और उन्होंने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और सात छक्के लगाए. उनके अलावा तिलक वर्मा ने 25 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए एंडिले सिमेलाने ने दो विकेट लिए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी और उसने दूसरी ही गेंद पर संजू सैमसन का बिना खाता खोले आउट हुए. लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर, टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए. भारत को हार्दिक के रूप में चौथा झटका लगा, जो 18 रन बना पाए. जबकि रिंकू सिंह 8 रन बना पाए. भारत के लिए तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़कर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.
बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारत के लिए इस मुकाबले में रमनदीप सिंह अपना डेब्यू कर रहे हैं. रमनदीप सिंह को आवेश खान की जगह टीम में शामिल किया गया है. भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला 61 रनों से जीता था, जबकि दूसरे मैच में उसे 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश आज का मुकाबला अपने नाम कर, सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी.
कीड़ों के कारण रुका मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में कीड़ों ने खलल डाला जिसके कारण मैच को रोकना पड़ा है। मैदान पर काफी उड़ने वाले कीडें है जिस कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियों को दिक्कत हो रही है। हार्दिक पांड्या दूसरा ओवर फेंकने जा रहे थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें रोका और चर्चा के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं।