22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को आखिरकार एक साथ खेलने का मिलेगा मौका

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में निर्वासन में रह रहीं अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को आखिरकार एक साथ खेलने का मौका मिलेगा। जनवरी 2025 में मेलबर्न में एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जाएगा। 30 जनवरी को जंक्शन ओवल में एक टी20 मैच में अफगानिस्तान की महिला XI का सामना क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स XI से होगा।

महिला एशेज टेस्ट के साथ होगा टी20 मैच

यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में महिलाओं के डे-नाइट एशेज टेस्ट के साथ होगा। महिला एशेज टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच 30 जनवरी से 2 फरवरी तक खेला जाना है। यह पहला मौका होगा जब तालिबान का कब्जा होने पर अफगानिस्तान छोड़ने के बाद महिला टीम मैदान पर एक साथ नजर आएगी। अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन होने के बाद से वहां की महिलाएं क्रिकेट खेलने के अधिकार से वंचित हो गई हैं।

इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले की ओर से शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को बयान जारी किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘ऑस्ट्रेलिया में शरण लेने के बाद से क्रिकेट और समुदाय के कई लोग अफगानिस्तान की महिला टीम के सदस्यों को समर्थन देने के लिए एक साथ आए हैं और यह मैच उनके प्रयासों का जश्न होगा।’

कैनबरा और मेलबर्न में रहती हैं

ऑस्ट्रेलियाई सरकार अफगानिस्तान की महिला टीम की खिलाड़ियों के लिए अवसर बनाने में शामिल रही है। अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से कैनबरा और मेलबर्न में रहती हैं। अफगानिस्तान में महिलाओं के खेल खेलने पर तालिबान के प्रतिबंध का हवाला देते हुए, ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने 2021 में आयोजित होने वाले एकमात्र टेस्ट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था।

ICC को भी लिख चुकी हैं

इस साल की शुरुआत में, पहले से अनुबंधित 17 महिला खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में शरणार्थी टीम की स्थापना में मदद के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया है, ‘शरणार्थी टीम बनाने का हमारा लक्ष्य अपनी प्रतिभा को विकसित करना और प्रदर्शित करना, अफगानिस्तान में बची महिलाओं को उम्मीद देना और अफगानिस्तान की महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करना है।’

इसमें यह भी लिखा गया है, ‘अफगानिस्तान की पुरुष टीम की तरह, हमारा लक्ष्य उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना है। हम क्रिकेट से प्यार करने वाली लड़कियों और महिलाओं को भर्ती करना और प्रशिक्षित करना चाहते हैं ताकि दुनिया को अफगान महिलाओं की प्रतिभा दिखाई जा सके। साथ यह बताया जा सके कि ICC के नेतृत्व और वित्तीय मदद के जरिये अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वे कितनी बड़ी जीत हासिल कर सकती हैं।’

तालिबान के सत्ता में रहने तक महिलाओं का खेलना मुश्किल

आईसीसी प्रमुख ज्योफ एल्ड्रिस ने माना कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए महिला क्रिकेट टीम विकसित करना तब तक मुश्किल बना रहेगा जब तक कि देश में मौजूदा सरकार में कुछ बदलाव नहीं होता। हॉकले ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि एक साथ खेलने की उनकी महत्वाकांक्षा इस प्रदर्शनी मैच में पूरी होगी। यह डे-नाइट महिला एशेज टेस्ट के इर्द-गिर्द होने वाले कई शानदार आयोजनों में से अलग होगा।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles