नई दिल्ली: भारत ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार है और इस टेस्ट सीरीज में भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरैल प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए दूसरे खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ध्रुव जुरैल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसके बाद उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई है।
भारत की प्लेइंग XI में पक्का होंगे ध्रुव जुरैल
ध्रुव जुरैल का जिस तरह का प्रदर्शन रहा था उसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्हें इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी। ध्रुव जुरैल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी अपनी राय सबके सामने रखी और उन्हें भविष्य में देखने लायक खिलाड़ी बताया। दिनेश कार्तिक ने दावा कर दिया कि जुरैल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेलेंगे। उन्होंने ये भी भविष्यवाणी कर दी कि ये जुरैल के लिए कुछ खास शुरुआत भी होगी।
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि हां सौ फीसदी, ध्रुव जुरैल इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत में एक शुद्ध बल्लेबाज के रूप में टीम का हिस्सा होंगे और ये उनके लिए बहुत ही खास शुरुआत होगी और ये बच्चा कमाल करेगा। वहीं दिनेश कार्तिक ने इस बात की भी पुष्टि कर दी कि वो आरसीबी के बल्लेबाजी कोच के रूप में जेद्दा में होने वाली आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में जा रहे हैं। आईपीएल 2025 की नीलामी के बारे में बात करते हुए उन्होंने संकेत दिया कि जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी में कुछ आश्चर्यजनक मोड़ देखने को मिल सकते हैं।
दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल के सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में शामिल होने की संभावना पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस बार की नीलामी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं और जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। केएल राहुल के हैदराबाद में शामिल होने के बारे में दिनेश कार्तिक ने कहा कि सभी 10 टीमों के पास इसका अवसर है। कोई दूसरी टीम हैदराबाद को राहुल को क्यों लेने देगा। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अगले आईपीएल के लिए ध्रुव जुरैल को रिटेन कर लिया था, लेकिन राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया था।