नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-2 से टी20 सीरीज गंवा चुकी है। इसके बाद अफवाहें थी कि टीम के अंतरिम हेड कोच जेसन गिलेस्पी को उनके पद से हटाया जाएगा। हालांकि रविवार देर रात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया कि ऐसा नहीं होगा। जैसा पहले कहा गया था वैसा ही होगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोच होंगे पीसीबी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिलेस्पी का कार्यकाल खत्म होने वाला है। हालांकि पीसीबी ने साफ किया कि ऐसा नहीं है। उन्होंने एक्स पर लिखा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘पीसीबी ऐसी रिपोर्ट्स का खंडन करता है। जैसा कि पहले बताया गया था जेसन गिलेस्पी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए टीम के कोच बने रहेंगे।’ पाकिस्तान को दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि पीसीबी के इस पोस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के बारे में कुछ नहीं कह गया है।
आकिब जावेद को लेकर आई थी खबर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिलेस्पी का कार्यकाल खत्म होने वाला है। हालांकि पीसीबी ने साफ किया कि ऐसा नहीं है। उन्होंने एक्स पर लिखा, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘पीसीबी ऐसी रिपोर्ट्स का खंडन करता है। जैसा कि पहले बताया गया था जेसन गिलेस्पी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए टीम के कोच बने रहेंगे।’जावेद टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उन्हें मना लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘पाकिस्तानी टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टी20 मैच खेलने के बाद हरारे के लिए उड़ान भरेगी। ऐसे में नए मुख्य कोच जिम्बाब्वे में उनके साथ जुड़ेंगे।’’ जावेद मौजूदा समय में सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता हैं। उनके पास पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स के साथ कोचिंग का काफी अनुभव है। वह हाल ही में श्रीलंका के गेंदबाजी कोच भी थे।