नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में कुछ ही समय बचा है। भारतीय खिलाड़ी वाका में जमकर पसीना बहा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ घर पर पिछले दो टेस्ट सीरीज हारी हैं और इस बार जीत के लिए बेताब है। टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अकेले ही इस सीरीज की तैयारी में जुट गए हैं।
ब्रेक पर हैं खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक एक साथ अभ्यास करना शुरू नहीं किया है। टीम के मुख्य खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आराम दिया गया था ताकि वह तारोताजा होकर टेस्ट सीरीज के लिए लौटे। टीम के खिलाड़ी ब्रेक पर हैं। हालांकि स्मिथ ने पर्थ पहुंचकर तैयारी शुरू कर दी।
स्टीव स्मिथ ने अकेले शुरू किया अभ्यास
स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जहां वह पर्थ के क्रिकेट मॉन्टरिंग अकेडमी में अभ्यास कर रहे थे। वीडियो में वह अलग-अलग शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे थे और अच्छी लय में दिखे। स्मिथ का यह वीडियो भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा सकता है जिसके लिए यह सीरीज काफी अहम है। स्मिथ ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘थैंक्स फॉर द हिट टूडे। पर्थ में तैयारी के हफ्ते की शुरुआत अच्छी रही।’
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तरह स्मिथ भी इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने लगभग डेढ़ साल से कोई शतक नहीं जमाया है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास नहीं किया था। इस साल पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। स्मिथ ने इस साल पांच टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 30.42 के औसत से केवल 213 रन बनाए हैं। इस साल उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन है।