26.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी का मानना है, पैट कमिंस एंड कंपनी को कोहली के साथ किसी भी तरह का टकराव नहीं करना चाहिए

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन का मानना ​​है कि पैट कमिंस एंड कंपनी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के साथ किसी भी तरह का टकराव नहीं करना चाहिए। विराट कोहली पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके बावजूद इन दो बराबरी की टीमों (भारत और ऑस्ट्रेलिया) के बीच एक और बड़ी सीरीज को लेकर सभी की निगाहें कोहली पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया में कोहली का है शानदार रिकॉर्ड

वैसे यदि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड देखें तो शानदार है। ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत ओवरऑल एवरेज से ज्यादा है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 टेस्ट मैच, 18 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 64.42 के औसत से 451 टी20 इंटरनेशनल, 47.17 के औसत से 802 ODI रन और 54.08 के औसत से 1352 टेस्ट रन बनाये हैं। इसमें उनके 6 टेस्ट और 3 वनडे शतक भी शामिल हैं। विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के दो दौरों पर शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन भी कंगारू टीम का हिस्सा रह चुके हैं और मैदान पर मौखिक रूप से बहस कर चुके हैं। शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन का मानना ​​है कि यह इंटेंसिटी ही है जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाती है। विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट पर बोलते हुए शेन वॉटसन ने बताया कि विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया में क्या कारगर रहा?

विराट में बहुत ज्यादा आग लगी होती है

शेन वॉटसन ने कहा, ‘एक चीज जो मैं जानता हूं कि वह विराट है क्योंकि उसके अंदर बहुत ज्यादा और गहरे तक आग लगी होती है, वह खेल में शामिल हर गेंद पर इंटेंसिटी लाता है। वह सुपर ह्यूमन है, लेकिन हाल के दिनों में ऐसे पल आए हैं जब उनके करियर में वह आग बुझने लगी है, क्योंकि खेल में शामिल हर पल में उस इंटेंसिटी को बनाए रखना बहुत मुश्किल है। यहीं पर ऑस्ट्रेलिया को उसे अकेला छोड़ देना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि वह हर गेंद पर 10 में से 9 गेंद पर इंटेंसिटी नहीं लाएगा।’

मैदान पर हर चीज के लिए तैयार रहते हैं विराट

शेन वॉटसन ने कहा, ‘हमने देखा है कि जब उसे ऑस्ट्रेलिया में सफलता मिली है तो वह मैदान पर हर चीज के लिए तैयार रहता है। हर गेंद पर वह हर पल तैयार रहता है। आप देख सकते हैं कि वह कितनी इंटेंसिटी लेकर आता है। अगर वह इसे हासिल कर लेता है तो बाकी सब कुछ खत्म हो जाता है। यही वह समय होता है जब वह अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होता है। अगर आस-पास कुछ हो रहा है और वह इंटेंसिटी नहीं है, तो आपको विराट का वह संस्करण देखने को मिलेगा जो इतना अच्छा नहीं है, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई नजरिये से उम्मीद है कि हमें उसका वह संस्करण देखने को मिले।’

वॉटसन से सहमत हैं ब्रैड हैडिन

शेन वॉटसन के पूर्व साथी ब्रैड हैडिन ने भी 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में उनकी 169 रन की पारी के बारे में बात करते हुए इसे स्वीकार किया। ब्रैड हैडिन ने पुरानी घटनाएं याद करते हुए कहा, ‘मुझे याद है कि मैं एमसीजी में खेल रहा था और लंच के समय मैदान पर जा रहा था, मैं मिच (जॉनसन) के साथ खड़ा था। वह उस जोन में था और हमारे साथ टकरावपूर्ण व्यवहार कर रहा था। इसके बाद उसने खुद को एक ‘बबल’ में सीमित कर लिया और हम उसे बाहर नहीं निकाल सके।’ ब्रैड हैडिन ने बताया, ‘तब मैंने बूफ (डैरेन लेहमैन) से कहा, ‘हमें कुछ करने की जरूरत है, क्योंकि वह खेल के पूरे टेम्पो को कंट्रोल कर रहा है। तब हमने उसको फॉलो किया और उसे बिगड़ैल छोटा बच्चा कहा। यह बात उसे परेशान कर गई और हमने मौका गंवा दिया, क्योंकि उसने फिर से खुद को ‘बबल’ में पहुंचा लिया।’

शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन के नाम हैं 44 हजार से ज्यादा रन

शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन ने करियर में कुल मिलाकर 44 हजार से ज्यादा रन बनाये और 639 विकेट लिये थे। शेन वॉटसन ने अपने करियर में 9451 फर्स्ट क्लास, 7915 लिस्ट ए और 8821 टी20 रन (कुल 26,187) बनाये थे। उन्होंने करियर में 210 फर्स्ट क्लास, 213 लिस्ट ए और 216 टी20 विकेट (कुल 639) लिये थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने अपने करियर के दौरान 9932 फर्स्ट क्लास, 6503 लिस्ट ए और 1747 टी20 रन बनाये थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles