नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की नीलामी बेहद रोमांचक होगी और इसमें कोई शक नहीं है। इस बार एक बार फिर से सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमें नए सिरे से तैयार करेंगी और खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगेगी। हालांकि आईपीएल 2025 के लिए हर फ्रेंचाइजियों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किए हैं, लेकिन हर टीम में खिलाड़ियों की संख्या 25 होती है और इतने प्लेयर्स को पूरे करने के लिए सभी टीमें आपस में जोर-आजमाइश करती हुई नजर आएगी।
5 टीमों के पास नहीं है कप्तान
इस आईपीएल नीलामी में हिस्सा ले रही 10 टीमों में से 5 के पास कप्तान नहीं है। इस बार जिन टीमों के पास कप्तान नहीं है उसमें दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर, आरसीबी, लखनऊ सुपर जांयट्स और पंजाब किंग्स शामिल है। दिल्ली ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को तो वहीं केकेआर ने आईपीएल 2024 में टीम को विजेता बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था। इसके अलावा आरसीबी ने फॉफ डुप्लेसिस, लखनऊ ने केएल राहुल और पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को रिलीज कर दिया था। अब ये पाचों टीमें कप्तान की खोज में होंगे और इसके लिए इन सभी के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंदिता नजर आएगी।
आईपीएल 2025 के लिए जिन टीमों के पास कप्तान नहीं हैं तो उनके पास ऑप्शन की भी कोई कमी नहीं है, ऐसे में कुछ खिलाड़ी जो कप्तान मटेरियल हैं उनके नामों पर खूब बोली लगने की संभावना है और उनकी बल्ले-बल्ले हो सकती है। इन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जोस बटलर, एडन मार्करम, डेविड वॉर्नर जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। इनमें से पंत दिल्ली के लिए कप्तानी कर चुके हैं जबकि श्रेयस केकेआर को चैंपियन बना चुके हैं। केएल राहुल लखनऊ के कप्तान रह चुके हैं तो वहीं जोस बटलर इंग्लैंड वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। इसके अलावा एडन मार्करम ने भी एसआरएच की कप्तानी की है तो वहीं डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी में हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं।
आईपीएल टीमों के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़
मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या
सनराइजर्ड हैदराबाद- पैट कमिंस
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
दिल्ली कैपिटल्स- ?
कोलकाता नाइट राइडर्ड- ?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- ?
लखनऊ सुपर जाइंट्स- ?
पंजाब किंग्स- ?