14.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

एस.एस. दीक्षित टेनिस प्रतियोगिता 2024 : भोपाल के खुशविन जेफरी को दोहरी सफलता जूनियर और सीनियर के फायनल में पहुंचे

प्रथम व द्वितीय वरीयता प्राप्त गणेशी आनिया व सारा यादव भी सेमीफायनल जीत पहुंची फायनल में प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि मुख्य सचिव म.प्र. अनुराग जैन होंगे

भोपाल। दिनांक 18 से 23 नवम्बर 2024 तक श्री एस.एस. दीक्षित 3rd एम.पी. स्टेटे रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में किया जा रहा है। आज प्रतियोगिता में टेनिस डे-बोर्डिंग अकादमी भोपाल के खिलाड़ी खुशबिन जैफरी ने दोहरी सफलता अर्जित की वे सीनियर और अडर 18 दोनो ही प्रतियोगिताओं में फायनल में पहुंच गये हैं। उन्होंने प्रतियोगिता का सबसे बडा उलटफेर सीनियर वर्ग में किया सीनियर वर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त भावेश गौर को हराया। साथ ही अपने बालक वर्ग अंडर-18 वर्ष के सेमीफायनल मैच को भी बड़ी ही आसानी से जीतकर फायनल में जगह बनाई। उल्लेखनीय है कि खुशविन जैफरी टेनिस डे-बोर्डिंग अकादमी टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल के खिलाड़ी है। विभाग के एनआईएस प्रशिक्षक प्रचेत शुक्ला के मार्गदर्शन में तात्याटोपे स्टेडियम में प्रशिक्षणरत है।
प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम व द्वितीय वरीयता प्राप्त गणेशी आनिया व सारा यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुये अपने सेमीफायनल मुकाबले जीतकर फायनल में प्रवेश किया।

आज के परिणाम

• पुरूष एकल वर्ग
1. खुशविन जैफरी (भोपाल) विरूद्ध भावेश गौर (भोपाल) 6-1, कंसीड
2. विशाल चौधरी (इन्दौर) विरूद्ध प्रथम बाथम (भोपाल) 6-4, 7-5
• महिला एकल वर्ग
1. गणेशी आनिया (इन्दौर) विरूद्ध पूर्वा सिंह (रीवा)- 6-0, 6-0
2. सारा यादव (भोपाल) विरूद्ध रूबिना मीणा (भोपाल) 6-1, 6-3
• बालक वर्ग 14 वर्ष
1. आरूष जैन (इंदौर) विरूद्ध हुसैनी सेफी (इंदौर) 6-3, 6-3
2. अरनव खंडलवाल (भोपाल) विरूद्ध अमान खान (इन्दौर) 6-1, 6-4
• बालिका वर्ग 14 वर्ष
1. रिषिना त्रिपाठी (इंदौर) विरूद्ध सोनिया दत्त (इंदौर) 6-2, 6-0
2. वैदेही शिन्दे (ग्वालियर) विरूद्ध काशवी ठुकराल (भोपाल) 6-0,6-0
• बालक वर्ग 18 वर्ष
1. खुशविन जैफरी (भोपाल) विरूद्ध अनिकेत चौबे (भोपाल) 6-1, 6-1,
2. मो. आसीम (भोपाल) विरूद्ध विशाल चौधरी (इंदौर) 6-2, 6-0

कल प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले खेले जायेगें विवरण निम्नानुसार है – 1. पुरुष एकल वर्ग, 2. महिला एकल वर्ग, 3. बालक और बालिका 12 वर्ष आयु, 4. बालक और बालिका 14 वर्ष आयु, 5. बालक वर्ग 18 वर्ष आयु 6. पुरुष युगल वर्ग।
टूर्नामेन्ट डायरेक्टर प्रमोद दीक्षित ने अवगत कराया है कि फायनल मुकाबले प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होकर सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे।
कल प्रतियोगिता के समापन होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव मध्यप्रदेश अनुराग जैन रहेंगे। वह खिलाडियों को पुरस्कृत भी करेंगे। समापन समारोह साय 5 तात्याटोपे स्टेडियम स्थित टेनिस कोर्ट पर आयोजित होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles