नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर बोल रहा है। पहले रणजी ट्रॉफी और अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर ने दमदार शुरुआत की है। श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शतक जमा दिया है। अपनी इस पारी से उन्होंने आईपीएल 2025 के लिए जेद्दा पहुंची फ्रेंचाइजी मालिकों को भी संदेश भेज दिया है।
श्रेयस अय्यर का अर्धशतक
मुंबई की टीम पहले मैच में मिजोरम का सामना करने उतरी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर ने 47 गेंदों में शतक जमाया। अय्यर ने 228.07 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 57 गेंदों में 130 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने पारी में 11 चौके और 10 छ्क्के लगाए। उनकी पारी के दम पर मुंबई ने चार विकेट खोकर 250 रन बनाए। उनके अलावा शम्स मुलानी ने 24 गेंदों में 41 रन बनाए। वहीं पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 33 रन बनाए। वहीं शॉ ने 22 गेंदों में 33 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर पर टीमों की नजर
श्रेयस अय्यर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनपर मेगा ऑक्शन में कई फ्रैंचाइजी की नजर होगी। अय्यर बीते सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। केकेआर ने उनकी कप्तानी में सीजन जीता था। हालांकि शाहरुख खान की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। अय्यर के तौर पर कई टीमें अपना कप्तान देख रही हैं। अब अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने बतौर बल्लेबाज भी दमदार दावा ठोका है और जेद्दा में फ्रैंचाइजी को संदेश दे दिया है कि उन्हें खरीदना टीमों के लिए फायदेमंद होगा।